Ad 1
Ad 2
Ad 3

महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन.

महेश ढौंडियाल - दिल्ली। 

            अग्रवाल सभा ईस्ट ऑफ़ कैलाश द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती के उपलक्ष  में आर्य ऑडिटोरियम में विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।  लोकप्रिय हास्य कवि श्री दीपक गुप्ता के संचालन में राष्ट्रीय कवि श्री चिराग़ जैन, डॉ कमल मुसद्दी, डॉ रसिक गुप्ता, श्रीमती खुशबू शर्मा, श्रीमती मीरा नवेली के साथ साथ आचार्या बिमलेश बंसल और रुचि अग्रवाल ने भी काव्य पाठ किया। 

अग्रसेन सभा के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार मित्तल ने धन्यवाद भाषण में अपनी रचना भी प्रस्तुत की, जिसको लोगों ने बहुत सराहा।

           अतिथि दीर्घा में विधानसभा अध्यक्ष श्री राम निवास गोयल, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री श्री सौरभ भारद्वाज, विधायक श्री मदन लाल, भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू, पूर्व सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अध्यक्ष श्री जयभगवान गोयल, निगम पार्षद श्रीमती शिखा राय, श्रीमती योगिता सिंह, पूर्व पार्षद श्री खरविंदर कैप्टन, श्री परीक्षित डागर समेत श्री नीरज अग्रवाल (SDM), श्री संजय गर्ग (सचिव, हिंदी अकादमी), श्री नवरत्न अग्रवाल (बीकानेरवाले) आदि अनेक गणमान्य व्यक्तिय उपस्थित रहे। 

           कार्यक्रम के मुख्य आयोजन करता श्री कृष्ण कुमार मित्तल (अध्यक्ष), राजकुमार सिंघल (महामंत्री), मुकेश गोयल (कोषाध्यक्ष) ने सभी अतिथियों का जीवंत पौधे, शॉल तथा प्रतीक चिन्ह से स्वागत किया।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.