Breaking News

ओस्टियोपोरोसिस भविष्य की गंभीर चुनौती है।

गुलशन परुथी - दतिया।

दतिया मेडिकल कॉलेज में ऑर्थोपेडिक सर्जन एसोसिएशन दतिया एवं फार्माकोलॉजी विभाग के सौजन्य से सीएमई का हुआ आयोजन। 

वर्ल्ड ओस्टियोपोरोसिस डे के अवसर पर ऑर्थोपेडिक विभाग द्वारा किया गया कार्यक्रम का सफ़ल आयोजन। 

"से नो टू फ्रेज़ाइल बोंस" इस वर्ष के लिए वर्ल्ड ओस्टियोपोरोसिस डे की थीम है: डा त्रिभुवन सिंह। 

          शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में डीन एवं सीएमई के मुख्य अतिथि डा.दीपक एस मरावी के मार्ग दर्शन में वर्ल्ड ओस्टियोपोरोसिस डे के अवसर पर ऑर्थोपेडिक सर्जन एसोसिएशन दतिया एवं फार्माकोलॉजी विभाग के सौजन्य से सीएमई का आयोजन किया गया! ज्ञात हो कि वर्ल्ड ओस्टियोपोरोसिस डे 20 अक्टूबर को प्रति वर्ष मनाया जाता है जिसका उद्देश्य लोगों में ओस्टियोपोरोसिस के प्रति जागरुकता पैदा करना है, इस वर्ष की थीम "से नो टू फ्रेज़ाइल बोंस " रही! सर्व प्रथम सीएमई के मुख्य अतिथि डीन डॉ. दीपक सिंह मरावी व अस्पताल अधीक्षक डॉ अर्जुन सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं दतिया के वरिष्ठ आर्थो सर्जन डा एस के ख़ांगर द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण कर सीएमई का आरम्भ किया गया! मेडिकल डीन डॉ. दीपक सिंह मरावी जो कि स्वयं ख्याति प्राप्त ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं, के द्वारा ओस्टियोपोरोसिस के केस सिनेरियो एवं केस डिस्कशन के माध्यम से छात्रों का ज्ञान वर्धन किया गया!ऑर्थोपेडिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. त्रिभुवन सिंह के द्वारा ओस्टियोपोरोसिस बीमारी के लक्षण, कारण एवं इस वर्ष की थीम एवं उद्देश्य आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया! फार्माकोलॉजी के विभागाध्यक्ष  डॉ. एस के बौद्ध द्वारा मेडिकल मैनेजमेंट ऑफ ओस्टियोपोरोसिस विषय पर प्रेजेंटेशन दिया गया एवं सह प्राध्यापक डॉ. मयंक बंसल द्वारा ओस्टियोपोरोसिस के सर्जिकल मैनेजमेंट पर प्रकाश डाला गया! डा मुकेश शर्मा, डा मनीष वर्मा, डा कुलदीप दिनकर, डा ध्रुव, डा रंजीत, डा महेंद्र धाकड़ द्वारा अपने अपने विषय पर प्रेजेंटेशन दिया गया! 

           एम बी बी एस एवं एम एस के छात्रों के लिए क्विज का आयोजन किया गया एवं अंत में ओस्टियोपोरोसिस विषय के विभिन्न एस्पेक्ट्स पर पैनल डिस्कशन का आयोजन किया गया जिसमें मनोरोग विभाग की विभागाध्यक्ष डा अमृता चौहान, महिला रोग की विभागाध्यक्ष डा. श्वेता यादव, मेडिसिन सह प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन, आर्थो विभागाध्यक्ष डॉ त्रिभुवन सिंह, फार्माकोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ एस के बौद्ध शामिल रहे एवं डीन डॉ दीपक सिंह मरावी द्वारा ज्ञान वर्धन किया गया! कार्यक्रम का संचालन डा. कृतिका आर्य के द्वारा किया गया! उक्त सीएमई में मेडिकल कॉलेज दतिया के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अर्जुन सिंह,डा राजेश गुप्ता, डा. प्रदीप शुक्ला, डा.बी पी काले, डा.महेंद्र भारती, डा. अनिल मंगेशकर, डा .अभिषेक शर्मा, डा किरण त्रिपाठी एवं चिकित्सा शिक्षक, पीजी छात्र, एम बी बी एस छात्र एवं विभागीय स्टॉफ बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए!

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.