मरहूम यासीन पटेल की याद में 11 जोड़ों का सामूहिक शादी सम्मेलन.

ताहिर कमाल सिद्दीकी - इंदौर। 

          आर्थिक रूप से कमज़ोर, गरीब व ज़रूरतमंद बेटा-बेटी की शादी में आसानी के मक़सद से खजराना नायता पटेल समाज के बड़े समाजसेवी रहे मरहूम यासीन पटेल उस्ताद मीठा सेठजी की बरसी पर 11 जोड़ों के घर बसाए जाएंगे। सामूहिक विवाह सम्मेलन में भोपाल, सोनकच्छ, देवास सहित इंदौर के कुल 11 जोड़ों की शादी शरीयत के दायरे में होगी। मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र हार्डिया होंगे। आयोजक इस्लाम पटेल सेठ और तैय्यब पटेल उस्ताद ने बताया खजराना स्थित रॉयल गार्डन पर समाजसेवी मरहूम यासीन उस्ताद की याद में आयोजित सामूहिक शादी सम्मेलन में सभी जोड़ों को पवित्र क़ुरआन शरीफ और घर गृहस्थी का ज़रूरी सामान बतौर तोहफा दिया जाएगा। 

          तैय्यब पटेल ने कहा कि किसी भी गरीब परिवार के लिये अपनी बेटी का विवाह करना बहुत चुनौती से भरा होता है। मरहूम यासीन पटेल गरीबों के हित के बारे में बहुत सोचते थे। इसलिए उनसे प्रेरणा लेकर हमने गरीब परिवार सहित अन्य जरूरतमंद लोगों की शादी की चिंता को दूर करने का बीड़ा उठाया और इसी मक़सद से पिछले तीन वर्षों से सामूहिक शादी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.