महारानी रोड व्यापारी महासंघ में सर्वसम्मति से नये पदाधिकारी निर्वाचित.
ताहिर कमाल सिद्दीकी - इंदौर।
मध्यप्रदेश की व्यवसायिक राजधानी और देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर नगर के प्रमुख बाज़ार स्थित महारानी रोड पर इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, लाइटिंग डेकोरेशन, साउंड तथा साइकिल व्यापारियों ने सर्वसम्मति से महारानी रोड व्यापारी महासंघ में जितेंद्र रामनानी को अध्यक्ष तथा जय जेठवानी को सचिव पद के लिए चुना है। निर्वाचन में सभी 25 पदों पर भी पदाधिकारियों का निर्विरोध चुनाव करके आपसी प्रेम, भाईचारे और सौहार्द के साथ चुनाव संपन्न हुए।
जिसमें निम्न लिखित पदाधिकारी चुने गए, महारानी रोड व्यापारी महासंघ में सरक्षक:विशाल पाहुजा बनाये गए। इसी के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष:नंद किशोर मेंघानी, उपाध्यक्ष:मनीष जैन, नारायण खत्री, दिनेश पांडे, कोषाध्यक्ष:संजय मंड, जीएसटी प्रभारी:नितेश गुप्ता, संगठन मंत्री: संजय आहूजा , सह-सचिव यूनुस सलीम, नितिन गोयल, सुधीर चोपड़ा, मीडिया प्रभारी:अनिल चोपड़ा, सांस्कृतिक सचिव विक्रम चौधरी, करण साधवानी, जनकार्य प्रभारी:प्रतीक बहरानी, महेश कारडा चुने गए।
कार्यकारिणी सदस्य में राजेश संगतानी, सुरेश जैन, राजेश जैन, किशोर जयवानी, रवि वाधवानी, कमल ड्रबलानी, करण खेमलानी, किशोर जयवानी ,मुकेश थदानी,लखमीचन्द्र खेमलानी को मनोनीत किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने यह शपथ ली कि कोरोना काल की तरह,सेवा भाव से संस्था हित एवं व्यापार हित में सदा कार्यरत रहेंगे।
मुख्य कार्यों में महारानी रोड का नामकरण महारानी पिंक रोड किया जाने का भी प्रस्ताव सामने आया। सभी दुकानों के बोर्ड एक ही पिंक कलर में निगम की सहायता से किए जाएं। जिसका अनुमोदन गत सभा में सांसद शंकर लालवानी तथा विधायक गोलू शुक्ला ने किया था। बाज़ार की मुख्य समस्या पार्किंग के लिए मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण नगर निगम के सहयोग सें किया जाये। शासन प्रशासन के साथ समन्वय करके एमएसएमई की सुविधाओ का लाभ सदस्यों को शिविर लगाकर दिया जाने का भी निर्णय लिया गया।