सेंट्रल इंडिया के प्लस साइज ‘फैशन ऑडिशन में 45 महिला प्रतिभागियों ने दिखाया अपना टैलेंट।
ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर
सेंट्रल इंडिया के प्लस साइज ‘फैशन शो विद देसी सोल’ व ‘मिस एंड मिसेज इंदौर’ के दूसरे आडिशन में ग्लैमर का तड़का देखने को मिला। भंवरकुआं स्थित होटल जेएमसी पर दूसरा फैशन ऑडिशन बेहद शानदार रहा। कोई महिला मराठी तो कोई गुजराती पोशाक में नजर आई। अपना हुनर दिखाने के लिए हर कोई बेताब था। यह नजारा इंदौर बिजनेस वीमेन एम्पावरमेंट ग्रुप द्वारा आयोजित ऑडिशन में देखने को मिला। इसमें महिलाओ ने उत्साहपूर्वक शिरकत की। जहां मुस्कुराहट बिखेरते चेहरे फैशन की चमक दमक को बयां कर रहे थे। प्लस साइज़ में महिला प्रतिभागियों ने ग्लैमर का खूब तड़का लगाया।
आईबीडब्ल्यूई की फाउंडर और फ़ैशन डिज़ाइनर पायल जायसवाल और उनके कमेटी सदस्य ब्यूटीशियन स्नेहा वीरवानी, नेहा जोशी, टेरो कार्ड रीडर अर्चना राजवाल, बेकिंग एक्सपर्ट मितोशी साहा और ज्योतिष जिगना मालदे ने बताया कि पहले आडिशन की सफलता और लोगों की डिमांड के बाद सेकंड आडिशन का प्लान किया। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ सके। ‘देसी सोल फैशन शो ‘ के सेंकड आडिशन में जीरो से प्लस साईज की लगभग 45 महिलाओं ने भाग लिया। अब फिनाले की तैयारी शुरू होगी। आडिशन में जो महिलाएं सिलेक्ट हुई उनके लिए ग्रुमिंग सेशन व ग्रेंड फिनाले सितंबर में रखने का प्लान किय है।
ऑडिशन में पांच केटेगरी रखी गई थी। वाॅक, लुक, एटीट्यूड, ड्रेस, कॉन्फिडेंस जिसके अनुसार चयन किया गया। निर्णायक के रूप में मिसेज इंडिया फर्स्ट रनर अप 2022 हरनित छाबड़ा, फैशन काॅरियोग्राफर प्रमोद वर्मा, मिसेज एशिया इंटरनेशनल 2019 सोनिया सोनी, मिसेज एम.पी. 2019 सोनू उदावत, इंदौर ब्यूटी एसोसिएशन की वाइस प्रेसिडेंट मधु वडेरा मौजूद थी। रवि गुप्ता ने सुंदर संचालन किया । उम्मीद है इस बहाने महिलाओं को फैशन के लिए बढ़िया प्लेटफार्म मिलेगा।