बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) लखीसराय शिक्षक महापंचायत का आयोजन।
आत्मानंद सिंह – लखीसराय
शहर के नया बाजार आरलाल कॉलेज के निकट मकुना टोला स्थित निजी आवास में रविवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के जिला इकाई की बैठक जिलाध्यक्ष मनीष कुमार के अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य माँगें प्रखंड/पंचायत/नगर शिक्षक को यथाशीघ्र कालबद्ध प्रोन्नति देकर ही विशिष्ट शिक्षक के पद पर योगदान कराया जाय। राघवेन्द्र शर्मा बनाम बिहार सरकार के मामले में बाकी बचे 20 जिलों में यथाशीघ्र प्रोन्नति दी जाय। आठवें वेतन आयोग का गठन यथाशीघ्र की जाय। पुरानी पेंशन योजना लागू की जाय। बीपीएससी शिक्षकों को सेंट्रल पे मैट्रिक्स के अनुसार वेतन का भुगतान। धरना प्रदर्शन एवं निरीक्षण के नाम पर की गई वेतन कटौती का भुगतान तथा सभी दमनात्मक कार्रवाई की वापसी। शिक्षकों को 1 वर्ष में 33 दिनों का अर्जितावकाश दिया जाय। विद्यालय का संचालन अवधि पूर्व की भांति रखी जाय। 15% वेतन वृद्धि के एरियर का बकाया राशि (अप्रैल-21 से जून 24) का भुगतान।
शिक्षा का निजीकरण एवं व्यवसायीकरण बंद की जाय सहित विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदु पर गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया। मोके पर जिला सचिव मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष अमन कुमार वरीय उपाध्ध्यक्ष चंदन कुमार, उपाध्ध्यक्ष शंभू नारायण, उपाध्ध्यक्ष जिला प्रतिनिधि गीता पासवान उमाशंकर सिंह सहित कई शामिल थे।