ग्वालियर – एएसपी की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, आरक्षक अजय वास्केल की मौत।
संदीप शुक्ला – ग्वालियर
शनिवार की अलसुबह दुर्घटना में दिवंगत हुए आरक्षक अजय वास्केल की मृत्यु पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्वालियर में रविवार दिनांक 11 अगस्त 2024 को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनिट का मौन धारण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक श्री शियाज़ के.एम., श्री निरंजन शर्मा, डीएसपी सी.एस.चढ़ार, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री रणजीत सिंह सिकरवार सहित थाना प्रभारी एवं पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई।