Ad 1
Ad 2
Ad 3

निशुल्क जांच शिविर में 113 उक्त रक्तचाप मधुमेह में मरीजों का हुआ मुफ्त इलाज।

आत्मानंद सिंह – लखीसराय

शहर के पुरानी बाजार स्थित लायंस क्लब लखीसराय के द्वारा संडे क्लिनिक का आयोजन किया गया। इस आशय की जानकारी क्लब के प्रेसिडेंट संजीव कुमार स्नेही के द्वारा दी गई। निशुल्क जांच शिविर के आयोजन को लेकर लखीसराय शहर के 3300 वार्ड समेत लखीसराय जिले के सातों प्रखंड क्षेत्र से ग्रामीण आशा है महिला एवं पुरुष काफी संख्या में पहुंचे। जहां क्लब के चार्टर मेम्बर सह लखीसराय शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा के द्वारा कुल 113 उच्च रक्तचाप और मधुमेह मरिज़ो का मुफ़्त जाँच कर मुफ़्त परामर्श के साथ साथ मुफ़्त दवाइयों का वितरण क्लब के सदस्य प्रेमचंद कुमार के सहयोग से किया गया। जिन्होंने दवाई वितरण को अच्छे ढंग से संपादित किया। उक्त मौके पर लायंस क्लब के सक्रिय सदस्य चार्टर मेम्बर राजेंद्र प्रसाद सिंघानिया, सेक्रेटरी संजीव कुमार के साथ साथ गौतम गिरियेग,रंजन स्नेही और रंजन मौजूद रहे । साथ ही इस दौरान आँखो का मुफ़्त जाँच का भी आयोजन किया गया। आंखों से संबंधित चिकित्सक के द्वारा कुल 43 मरीज़ो की जाँच की गई।

प्रत्येक रविवार को लायंस क्लब लखीसराय के द्वारा आंखों की जांच समेत उच्च रक्तचाप मधुमेह ब्लड प्रेशर आदि बीमारी की जांच कर उचित परामर्श के साथ दवा का भी वितरण किया जाता है जिसको लेकर प्रत्येक रविवार स्थानीय लोगों की काफी भीड़ होती है।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.