Ad 1
Ad 2
Ad 3

9 वर्षीय बालिका की डूबकर हुई मौत परिजनों में पसरा मातम।

आत्मानंद सिंह – लखीसराय

जिले से इस वक्त की खबर निकल कर सामने आ रही है जहां जिले के चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत 9 वर्षीय बालिका की पानी में डूब कर दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा की चानन थाना क्षेत्र के वासकुंड निवासी मनोज कोडा के 9 वर्षीय पुत्री मौसम कुमारी की पानी में डूब कर मौत हो गई है। जिसकी सूचना पाते हैं स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है। मृतका के पिता मनोज कोड़ा भलूई पंचायत के वार्ड नंबर 9 के वार्ड सदस्य है। तथा इन्होंने शुक्रवार की देर संध्या तक अपने घर में अपनी पुत्री को न पाकर जांच पड़ताल किए जाने अपने बेटी मौसम कुमारी को खोजबीन चालू किया तो , यह मालूम पड़ा की चानन थाना क्षेत्र के बारा घाट पुल के निकट मौसम कुमारी का शव पाया गया।

बताया गया कि मृतका मौसम कुमारी द्वितीय वर्ग की छात्रा थी और अपने सहेलियों के साथ सनान करने के लिए गई थी। और स्नान के दौरान ही गहरे पानी में चले जाने से डूब कर उसकी मौत हो गई। उक्त घटना को लेकर मृत्यु के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.