Ad 1
Ad 2
Ad 3
गुजरात / 2024-08-14 00:00:00

विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।

आत्मानंद सिंह – लखीसराय

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा) पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार (दिलसा) लखीसराय के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा एवं सचि व सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार के दिशा निर्देशन में जिले के चानन प्रखंड कार्यालय चानन के सभागार में” राष्ट्रीय लोक अदालत “विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी एवं संचालन अंचल अधिकारी रवि प्रसाद के कार्यालय प्रतिनिधि लिपिक संतोष कुमार ने किया l

अपने संबोधन भाषण में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रिया कुमारी ने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों को निशुल्क और सक्षम विधिक सेवा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार का गठन किया गया है । जिसके तहत राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यरत हैl इसका लाभ हमें अधिक से अधिक प्राप्त करना चाहिएl लोक अदालत में दोनों पक्ष की सहमति से विवाद का निपटारा करवाया जाता है जिसमें किसी भी पक्ष की हार नहीं होती हैl मुख्य वक्ता प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु ने कहा कि आगामी 14 सितंबर को वर्ष का तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत व्यवहार न्यायालय परिसर लखीसराय में लगाया जाना तय किया गया है जहां आप अपने समझौते योग्य वाद का निपटारा करवा सकते हैं l राष्ट्रीय लोक अदालत पंचायत का ही एक बड़ा रूप है जहां दोनों पक्ष की सहमति से ही समस्या का निदान संभव हो पता है l उन्होंने यह भी कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार में समाधान केंद्र संचालित है जहां आप अपनी समस्याओं का उचित समाधान निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं l साथ ही साथ अगर आप गरीब व्यक्ति हैं और अधिवक्ता रखने में सक्षम नहीं है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा निशुल्क विद्वान अधिवक्ता उपलब्ध कराया जाता है जिनके माध्यम से आप अपने मुकदमे की उचित पैरवी करवाते हुए सुलभ और सस्ता न्याय प्राप्त कर सकते हैंl राष्ट्रीय लोक अदालत न्याय सबके द्वार के तहत कार्य करता हैl

जागरूकता शिविर में पंचायत समिति शिवनंदन बिन पराविधिक स्वयंसेवक आरती कुमारी प्रखंड कार्यालय के प्रधान लिपिक शंभू कुमार सिंह ग्रामीण नीरज कुमार, बद्री महतो, बजरंगी साह,राम लखन यादव, बौद्धूराम, जोगी यादव, संजीव कुमार, राजकुमार, रामवृक्ष बिन सैकड़ो व्यक्ति उपस्थित थे जिन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु आगे बढ़कर कार्य करने की बात कही l

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.