नुक्कड़ नाटक टीम को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया क्षेत्र में रवाना।
आत्मानंद सिंह – लखीसराय
लखीसराय समाहरणालय परिसर से नुक्कड़ नाटक टीम जागरूकता वाहन को जिलाधिकारी रजनीकांत के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला जनसंपर्क कार्यालय लखीसराय एवं आपदा प्रबंधन विभाग बिहार सरकार के संयुक्त तत्वाधान में जन जागृति कला मंच पटना द्वारा सड़क सुरक्षा एवं बज्रपात से बचाव हेतु मुख्य नाटक का मंचन किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम 10 अगस्त से आगामी 4 सितंबर तक जिले के विभिन्न स्थान जैसे समाहरणालय परिसर, प्रखंड कार्यालय परिसर, पंचायत सरकार भवन एवं अन्य स्थलों पर किया जाएगा। नाटक का मंचन स्थानीय भाषा में मनोरंजक पूर्ण किया जायेगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सके।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद ने बताया कि वर्तमान समय में विभिन्न आपदाओं जैसे सड़क दुर्घटना, वज्रपात एवं अन्य आपदाओं से बचाव हेतु आम जनों में जागरूकता की आवश्यकता है ताकि समय पड़ने पर आपदाओं से स्वयं एवं अन्य लोगों को भी बचाया जा सके।
सरकार द्वारा आपदा से बचाव हेतु नुक्कड़ नाटक तथा होर्डिंग के माध्यम से भी जागरूकता फैलाई जा रही है।