सेंट्रल इंडिया के पहले प्लस साइस फैशन शो के लिए 11 अगस्त को दूसरा आडिशन।
ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर
सेंट्रल इंडिया के पहले प्लस साइज ‘फैशन शो विद देसी सोल’ व ‘मिस एंड मिसेज इंदौर’ की भारी डिमांड पर सेकंड आडिशन का आयोजन आजव11अगस्त को होने जा रहा है। जिसे इंदौर बिजनेस वीमेन एम्पावरमेंट (आईबीडब्ल्यू ई) ग्रुप द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
आईबीडब्ल्यूई की फाउंडर और फ़ैशन डिज़ाइनर पायल जायसवाल ने बताया कि पहले आडिशन के बाद हमारे पास बहुत सी क्यूरिज आई। इसलिए महिलाओं को एक अनोखा मंच देने के लिए हमने सेकंड आयोजन रखा।इस आडिशन में सामान्य फिगर के साथ प्लस साईज की महिलाएं आन द स्पाट आडिशन में भाग ले सकती है। ये आडिशन होटल जेएमसी भंवरकुआं पर 12 से दोपहर 3 बजे तक होने जा रहा है।
इसके साथ ही आप सोशल मीडिया इंदौर बिजनेस वीमेन एम्पावरमेंट (आईबीडब्ल्यूई) पर जाकर भी सारी जानकारी ले सकते और खुद को रजिस्टर करवा सकते हैं।