Ad 1
Ad 2
Ad 3

पटेल सेवा संस्थान के बैनर तले कुर्मी समुदाय का बड़ा जमावड़ा, विधायक थप्पड़ के मामले ने पकड़ा तूल।

 Zarrar khan . Lakhimpur Kheri (U. P.) 

लखीमपुर भाजपा विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मारने के मामले को लेकर लखीमपुर में भारी तनाव है। दोनों गुट भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। आज पटेल सेवा संस्थान के बैनर तले कुर्मी समाज के हजारों लोगों ने मेमोरियल हॉल में बड़ी सभा की। विधायक को थप्पड़ मारने के आरोपी जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पूर्व अर्बन बैंक अध्यक्ष पुष्पा सिंह व मारपीट में शामिल उनके समर्थकों के विरुद्ध एफआईआर व तत्काल गिरफ्तारी, कोतवाल लखीमपुर के निलंबन एसडीएम व अर्बन बैंक चुनाव के ट्रांसफर की मांग की। 

सभा के बाद पंक्तिबद्ध होकर सभी डीएम कार्यालय गए। जमकर नारेबाजी की, मौके पर आए एसपी गणेश प्रसाद शाह को ज्ञापन दिया। एसपी ने कहा कि इस मामले में कई तहरीर आई हैं, न्यायोचित कार्यवाही होगी। कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रहलाद पटेल, व्यापार मंडल, वैश्य समाज, जनता दल यस, राष्ट्रीय कुर्मी महासंघ आदि संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी विधायक के समर्थन में मौजूद रहे।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.