दिल्ली प्रीमियर लीग में लीजेंड इशांत शर्मा और विस्फोटक ऋषभ पंत के साथ उद्घाटन मैच में तड़का लगाने को तैयार दिल्ली 6।

विजय कुमार – नई दिल्ली

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स टीम क्या मीडिया को पता नहीं। -मीडिया वालों के कार्ड तक नहीं बनाए जा रहें, अधिकारी अपनी सीटों से गायब। शनिवार से नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित दिल्ली प्रीमियर लीग में पुरानी दिल्ली 6 के उद्घाटन मुकाबले में भारतीय टीम के धुरंधर ऋषभ पंत और इशांत शर्मा अपने कौशल से प्रशंसकों का दिल जीतने को तैयार हैं।

पुरानी दिल्ली 6 अपने पहले मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से भिड़ेगी। उद्घाटन मैच 17 अगस्त को रात साढे आठ बजे से खेला जाएगा। दूसरी तरफ दिल्ली प्रीमियर लीग मैचो को कवर करने वाले पत्रकारों को मुष्किल का सामना करना पड रहा है। जहां एक और कुछ चहेतें पत्रकारो को लीग वालों ने अपना विषेष अतिथि बनाया है तो वहीं दिल्ली के अधिकतर खेल पत्रकारों को मीडिया कार्ड तक नहीं बनाए गए है। यहीं नही मीडिया घराने से एक अखबार से एक ही रिपोर्टर का कार्ड देने की बात कही है। वहीं कुछ के फोटोग्राफरों के कार्ड ही नहीं बनाए गए है। इस बाबत डीडीसीए के आला अधिकारियों से बात की तो उन्होंने यह तो माना कि गलत हो रहा है। मगर उसको सही करने के लिए एक दूसरे से बात करने को कह कर टाल रहे है। जबकि आइपीएल तक के मुकाबलों मंे दिल्ली के प्रत्येक अखबार से दो या इससे अधिक पत्रकारों के कार्ड बनते आए है। ऐसे में डीपीएल के आयोजक पत्रकारों से खबरों को लेकर उम्मीद तो कर रहें है मगर उनकी समस्या को लेकर कोई बात नहीं कर रहें। इसी को कहते है अंधा बांटे रेवडी, फिर-फिर अपनों को दें। ’षनिवार को डीपीएल में पुरानी दिल्ली 6 में विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत, अनुभवी इशांत शर्मा के साथ ही ऑलराउंडर ललित यादव और ऑलराउंडर शिवम शर्मा भी अपना जौहर दिखाते नजर आएंगे। इसके अलावा इस टीम में युवा प्रतिभा 20 वर्षीय सलामी बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर अर्पित राणा के साथ ही दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज प्रिंस यादव को भी स्थान दिया गया है। दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में 33 पुरुष और 7 महिला मुकाबलों सहित कुल 40 मैच होंगे। टूर्नामेंट 17 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक चलेगा।

पुरानी दिल्ली 6 टीम:-

ललित यादव, इशांत शर्मा, अर्पित राणा, शिवम शर्मा, प्रिंस यादव, ऋषभ पंत, मयंक गुसाईं, सनत सांगवान, अंकित भड़ाना, युग गुप्ता, केशव दलाल, आयुष सिंह, कुश नागपाल, सुमित छिकारा, अर्नव बुग्गा, वंश बेदी, मंजीत, यश भारद्वाज, संभव शर्मा, लक्ष्मण। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स टीम क्या होगी, इसकी जानकारी देर रात तक मीडिया को नही दी गई।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.