रक्तदान करके किसी के जीवन को बचाने की खुशी शब्दों में बयां करना मुश्किल-शर्मा।

गुलशन परुथी – ग्वालियर

  • जिला विधिक सहायता अधिकारी ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर किया अड़तालीसवां रक्तदान।

”आपके द्वारा दान किये गये रक्त की हर एक बूंद का कतरा-कतरा किसी व्यक्ति के नवजीवन का कारगर स्त्रोत बन सकता है। रक्तदान करके जो आत्मसंतुष्टि का भाव और किसी के जीवन को बचाने की जो खुशी मिलती है उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है”। यह बात जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर में पदस्थ जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा ने 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर जयारोग्य चिकित्सालय ग्वालियर के रक्तकोष में अड़तालीसवां स्वैच्छिक रक्तदान करने बाद अपने अनुभव के रूप में बतायी।

श्री शर्मा ने बताया कि रक्तदान करने के बाद उनको अभी तक कोई समस्या नहीं आई है। व्यक्ति के अनमोल जीवन की रक्षा के लिये रक्तदान करना सभी लोगों की एक बेहद महत्वपूर्ण नैतिक व सामाजिक जिम्मेदारी है। विदित हो कि शर्मा वर्ष 2004 से स्वैच्छिक रक्तदान कर रहे हैं तथा वर्ष 2013 में शासकीय सेवा में आने के बाद पिछले एक दशक से प्रत्येक स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान कर रहे हैं।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.