मेघनगर फुटतालाब में उमडा आस्था का जनसैलाब |
रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी - झाबुआ।
मेघनगर फुटतालाब में उमडा आस्था का जनसैलाब कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान एवं समाजसेवी चुन्नू शर्मा भी मंदिर पहुंचे दर्शन कर जैन परिवार के साथ किया कन्या पूजन।
मेघनगर प्रदेश के भव्य और जन जन के प्रिय नवरात्रि महोत्व को देखने और भक्ति की पवित्र आभा को निहारने के लिएँ प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर प्रांगण में आस्था का सैलाब उमडा l
मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान यशस्वी समाजसेवी ब्रजेन्द्र चुन्नू शर्मा भाजपा के वरिष्ठ नेता शैलेश दुबे भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भूरिया ने भी फुटतालाब पहुँचकर माँ के दर्शन कर मंदिर की प्राचीन हनुमान प्रतिमा के दर्शन किये और हनुमान झाँकी में सम्मलित होकर प्रदेश और क्षेत्र की जनता को दशहरे नवरात्रि की बधाई देकर सुख समृद्धि की प्रार्थना की l
श्री जैन और परिवार द्वारा मंत्री सहित सभी अतिथियों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया l
फुटतालाब का गरबा पांडाल राममय होता हुआ दिखाई दिया हनुमान जी की झांकी के माध्यम से इंदौर के कलाकारों ने केसरिया झंडा लेकर गरबा किया वहीं ग्रामीण अंचलों के गरबा कलाकारो ने तिरंगा झंडा उठाकर गरबा करते हुए देशभक्ति का संदेश दिया ।
8 वे दिन जिले के कोने-कोने से लोग आयोजन को देखने पहुँचे वही प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर और गरबा प्रांगण तक निकलने की जगह तक नहीं बची लोग मुश्किल से गरबा स्थल तक पहुँच पाए मुख्य मार्ग के दोनों तरफ ट्रैफिक जाम दिखाई दिया माँ की महाआरती के लिएँ विशेष रूप से थांदला के एसडीएम तरुण जैन अपने परिवार के साथ पहुँचे और उन्होंने समाजसेवी श्री जैन के साथ माँ की महाआरती की अलग-अलग अंचलों से फुटतालाब पहुँच रहे लोग जहा आयोजन की सराहना कर रहे हैं।
वही व्यवस्थाओं को लेकर भी श्री जैन और परिवार के साथ मंदिर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज को बधाई दे रहे हैं कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री जमुना दास संस्कृत विद्यापीठ पीपलखूंटा के छात्र और श्री सखा जी महाराज पीपल खूंटा श्री चिन्ता मणि महाराज आचार्य जय श्री बहन आचार्य श्री प्रवीण आचार्य श्री धर्मेश तिवारी आचार्य श्री कपिलमुनि आचार्य श्री मनीष आचार्य श्री अवनीश रघुनाथ महराज शुक्रवार सुबह नवरात्रि की महानवमी के दिन यशस्वी समाजसेवी श्री सुरेश चंद्र पूरणमल जैन श्रीमती सीमा सुरेश जैन राजेश रिंकू जैन श्रीमती नीता जैन और जैकी जैन ने कन्या पूजन कर मंत्र उपचार के साथ हवन में सहभागिता की l
इस अवसर पर विद्वान पंडितों के मंत्र उपचार के बीच किये गए यज्ञ और हवन में विशेष रूप से मंदिर के महंत मुकेश दास जी महाराज भी उपस्थित थे। आयोजन समिति के सदस्य वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुरेश चंद्र जैन राजेश रिंकू जैन और जैकी जैन ने आज नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुतियाँ और पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम के लिएँ श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में आने का विनम्र आग्रह किया हैँ।