ग्वालियर पुलिस का हर घर तिरंगा अभियान।
संदीप शुक्ला – ग्वालियर
‘‘हर घर तिरंगा’’ तथा ‘‘आजादी के रंग खाकी के संग’’ अभियान के तहत पुलिस ने थानों तथा कार्यालयों में तिरंगा लहराया।
15 अगस्त 2024 को हम 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहे हैं। आजादी के महापर्व पर देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रध्वज के सम्मान में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा 09 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक ‘‘हर घर तिरंगा’’ तथा ‘‘आजादी के रंग खाकी के संग’’ अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के अनुक्रम में ग्वालियर जिले में पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) के मार्गदर्शन में समस्त थानों तथा कार्यालयों में ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें स्कूली बच्चों, गणमान्य नागरिकों एवं महिलाओं को भी सम्मिलित किया जा रहा है।
आज प्रातः पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्वालियर में ‘‘हर घर तिरंगा’’ अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यालय के समस्त स्टॉफ ने उपस्थित रहकर तिरंगा लहराया और अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने का वचन दिया। ‘‘हर घर तिरंगा’’ तथा ‘‘आजादी के रंग खाकी के संग’’ अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्वालियर में एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है, जहां पर पुलिस अधिकारी व कर्मचारी अपनी सेल्फी लेकर उसे हर घर तिरंगा पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं।
इसी प्रकार ग्वालियर जिले के समस्त थानों तथा अनुभाग स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें स्कूली बच्चों, वरिष्ठजनों तथा पुलिस जवानों ने बढ़चढ़कर उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। अति.पुलिस अधीक्षक(पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.(भापुसे) एवं अति. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री गजेन्द्र सिंह वर्धमान ने अपने कार्यालय में हर घर तिरंगा के तहत तिरंगा फहराया। थानों में आयोजित कार्यक्रम में थाना क्षेत्रों में रैली निकाली गई। बिजौली थाना क्षेत्र में एसडीओपी बेहट श्री संतोष पटेल के नेतृत्व में एक हाथ में तिरंगा और दूसरे में पौधा लेकर पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रैली निकाली गई और हर घर तिरंगा लगाने तथा एक पेड़ मां के नाम लगाने हेतु प्रचार प्रसार किया गया। इसके अलावा जिले के समस्त अनुभागों में भी आमजन के साथ मिलकर पुलिस द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। थाना आंतरी में ग्रामीणों के साथ तिरंगा साइकिल रैली निकाली गई। थाना जनकगंज में स्कूली बच्चों के साथ पुलिस जवानों ने तिरंगा रैली निकाली और अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने के लिये प्रेरित किया।
आज स्कूली तथा पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा कम्पू खेल परिसर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक साइकिल तिरंगा रैली निकाली गई। बच्चों की तिरंगा साइकिल रैली को अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री निरंजन शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जो कि अचलेश्वर मंदिर होते हुए नदी गेट, नया पड़ाव पुल, सिटी सेंटर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर समाप्त हुई। रैली प्रारम्भ से पूर्व स्कूली बच्चों द्वारा तिरंगे की आन-बान-शान बनाए रखने की शपथ ली और रास्ते में बच्चे तिरंगे को लहराते हुए साइकिल से निकले। समापन स्थल पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर तथा अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ग्वालियर द्वारा साइकिल रैली में शामिल बच्चों का स्वागत किया।