केंद्रीय विद्यालय बीएसएफ में मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस।

ताहिर कमाल सिद्दीकी | इंदौर

एकता से ही समाज का विकास हो सकता है। हम सब एक होकर समृध्दि की राह पर आगे बढ़ना चाहिए। हिंसा व नफरत के जहर से इंसान को इंसान ने काट रहा है। हमारे बीच यदि कोई धर्म और जात को लेकर छल या प्रपंच करें, नफरत फैलाये तो हमें बहकावे में नहीं आना चाहिए। भारत देश की अखंडता बनाए रखना है। हम किसी सियासी झांसे में नहीं आएंगे। देशप्रेम से डूबे यह शब्द पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 बीएसएफ में सुनने को मिले। जहां 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा था। यहां बच्चों को भारत- पाकिस्तान के दर्द से रूबरू करने के लिए एग्जिबिशन व नाटक का मंचन किया गया। हर किसी की आंखें नम थी और विभाजन का दर्द उनकी आंखों से झलक रहा था। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जलन से हुई। मुख्य अतिथि आईसीएसटी सीबीएसएफ द्वारा फीता काटकर ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ की फोटो प्रदर्शनी एग्जिबिशन की शुरुआत की गई । इस मौके पर बच्चों ने कई देशभक्ति गीतों से समां बांधा। जिसे म्यूजिक टीचर निलांभ सर ने सिखाया। फिर बच्चों ने विभाजन के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। इस अवसर पर विशेष अतिथि ने कहा हमारे देश में विविधता में एकता है, जिसे हमें बनाए रखना‌ है। बच्चों ने नाटक ‘विभाजन एक विभीषिका’ के द्वारा जो प्रयास किया वो सराहनीय है। प्रिंसिपल मनीष जैन ने कहा आज देश के बच्चें ये नहीं जानते कि आजादी हमें कितनी मुश्किलों से‌ मिली है।

14 अगस्त का दिन हम सभी के‌ लिए बहुत दर्द भरा था। इसलिए इस दिन को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रुप में बच्चों को बताना जरूरी था। ताकि हम वह गलती दौबारा ना दौहराए। हमारा धर्म निरपेक्ष देश आज प्रगति कर‌ रहा है। संचालन छात्र सक्षम जारवाल और काया पारखे ने किया। आभार वरिष्ठ शिक्षिका मोनिका जैन ने माना।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.