मुख्यमंत्री से सिख समाज ने लंगर हॉल के लिए मांगी ज़मीन।
ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर
सिख समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात कर समाज के लिए जमीन मांगी। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के निर्देशन में प्रदेश एडवाइजर गुरदीप सिंह भाटिया के नेतृत्व में सिख समाज प्रतिनिधिमंडल मंत्रालय में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मिला। उन्होंने शाल श्रीफल तथा पुष्पगुच्छ से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। प्रतिनिधि मंडल ने ओंकारेश्वर की श्री गुरुनानक देव जी की चरण प्राप्त भूमि पर ऐतिहासिक गुरुद्वारा, सराय और लंगर हाल के निर्माण के लिए दो एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने भूमि उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। सिख समाज प्रतिनिधिमंडल में उनका आभार प्रकट किया। इस अवसर पर त्रिलोचन सिंह, अमरजीत सिंह, मनी सिंह भाटिया, तेजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।