Ad 1
Ad 2
Ad 3

आईजी ग्वालियर जोन का वार्षिक निरीक्षण।

संदीप शुक्ला – ग्वालियर

आईजी ग्वालियर ने एसपी ऑफिस का किया वार्षिक निरीक्षण, संबंधित को दिये लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन ने पार्क में पौधारोपण किया गया। पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना(भापुसे) द्वारा ग्वालियर जिले के वार्षिक निरीक्षण के दौरान आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्वालियर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के प्रारंभ में पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन का पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा स्वागत किया गया तदुपरांत पुलिस गार्ड द्वारा उन्हे सलामी दी गई और गार्ड का निरीक्षण किया जाकर अच्छे टर्न आउट के लिए इनाम देने की घोषणा की। उसके बाद आईजी ग्वालियर ने कार्यालय की शाखाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। उनके द्वारा कार्यालय में लंबित शिकायतों व कर्मचारियों के प्रकरणों की समीक्षा की जाकर रिकॉर्ड का उचित संधारण करने के निर्देश संबंधित को दिये गये। इस अवसर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे। पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर कार्यालय की शाखाओं में जाकर लंबित प्रकरणों की जानकारी प्राप्त की और उनके यथाशीघ्र निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया।

आज पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन द्वारा वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय की आर्म्स शाखा का निरीक्षण किया गया और लंबित आर्म्स प्रकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा आपराधिक प्रकरण वाले आर्म्स लायसेंसधारियों के लायसेंस निरस्ती संबंधी प्रकरणों का भी अवलोकन किया गया। इसके बाद आईजी ग्वालियर ने कोर्ट शाखा का भी निरीक्षण किया और माननीय न्यायालय के लंबित प्रकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओएम शाखा में जिले के अपराधों के रिकॉर्ड के संधारण को देखा तथा अपराधों का नियमित इन्द्राज करने के निर्देश दिये। उसके बाद आईजी ग्वालियर द्वारा अवकाश शाखा, आंकिक स्थापना शाखा का भी भ्रमण किया और पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों के इंक्रीमेंट संबंधी आदेश एवं क्रमोन्नति के प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। आईजी ग्वालियर के द्वारा स्थापना शाखा में जाकर पुलिस बल की मौजूदा स्थिति तथा लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और लंबित प्रकरणों की शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात सेवा पुस्तिका शाखा में पुलिस के अधिकारी व कर्मचारियों के सेवा अभिलेख को देखा और समयसीमा में आदेशों का इन्द्राज करने के निर्देश दिये।

आईजी ग्वालियर द्वारा विविध, वेतन, आवक-जावक, एसी-प्रथम एवं एसी द्वितीय, जीपीएफ शाखाओं का भी निरीक्षण किया गया और रिकॉर्ड का उचित संधारण करने के साथ ही लंबित पत्रों का समय सीमा में निकाल करने के निर्देश दिये साथ ही पेंशन प्रकरणों एवं लंबित कण्डिकाओं का भी समयसीमा के अन्दर निकाल के निर्देश भी आईजी ग्वालियर ने संबंधित को दिये। जीपीएफ शाखा में सउनि(अ) द्वारा पूछे गये प्रश्नों का सटीक उत्तर देने पर उन्हे इनाम देने की घोषणा की। निरीक्षण उपरान्त पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा कार्यालय में स्थित पार्क में पौधारोपण किया गया। निरीक्षण के अवसर पर अति0 पुलिस अधीक्षक (पूर्व/यातायात/अपराध) श्री षियाज़ के.एम.(भापुसे), अति0 पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री गजेन्द्र वर्धमान, डीएसपी मुख्यालय श्री अशोक सिंह जादौन, रक्षित निरीक्षक रणजीत सिंह सिकरवार के अलावा पुलिस के अधिकारीगण एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.