कॉलेज इकाई का गठन आयोजित।
आत्मानंद सिंह – लखीसराय
- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा केएसएस कॉलेज लखीसराय में कॉलेज इकाई का गठन किया गया। नई इकाई के गठन में केएसएस कॉलेज लखीसराय के सभी छात्र – छात्राओं से मिलकर विद्यार्थी परिषद के विचारधारा से अवगत कराते हुए सबों को संगठन में जोड़ा गया। कॉलेज के प्राभारी प्राचार्य अजय कुमार ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को शुभकामना दिये तो वहीं मनोविज्ञान के सहायक प्राध्यापक डाॅ० उपेंद्र कुमार ने सबों का माला पहनाकर स्वागत की। मौके पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व सीनेट सदस्य विक्की आनंद ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना कल से छात्र हित, समाजहित और राष्ट्रहित में काम करते आ रही है। यह एक धारा-प्रभाव संगठन है हर साल संगठन से लाखों छात्र जुड़ते हैं और फिर राष्ट्रवादी विचारधारा को लेकर अपने-अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ जाते हैं। और हर साल नए-नए छात्र लाखों की संख्या में सदस्य लेते हैं। तथा केएसएस कॉलेज।
- कॉलेज इकाई में मुख्य रूप से:-
- अध्यक्ष पद के लिए सुमित कुमार सिंह कॉलेज मंत्री – प्रेम कुमार
- उपाध्यक्ष – चिराग कुमार, आदित्य कुमार यादव
- कॉलेज सह मंत्री : अमरजीत कुमार, सौरभ पटेल
- कॉलेज छात्रा प्रमुख – समरीन महबूब
- कॉलेज सह छात्रा प्रमुख– विंध्या कुमारी, रोहिणी
- कॉलेज एसएफएस प्रमुख – मानव कुमार
- कॉलेज सह एसएफएस प्रमुख – प्रिया कुमारी
- कॉलेज खेल प्रमुख– अंकित कुमार
कॉलेज कार्यकारणी सदस्य–पीयूष, साहिल प्रकाश रौशन, आकाश, सीतल रुक्मिणी, अभिषेक कुमार, अर्पिता कुमारी को मनोनीत किया गया। उक्त मौके पर जिला संयोजक मनीष यदुवंशी, प्रिंस राज, शीन कुमारी, उपस्थित रहे।