Ad 1
Ad 2
Ad 3

प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर के विधि विभाग एवं पुलिस प्रशिक्षण शाला के तत्वाधान में एक दिवसीय नये दाण्डिक कानून विश्लेषण पर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन।

गुलशन परुथी – ग्वालियर

प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर के विधि विभाग एवं पुलिस प्रशिक्षण शाला, ग्वालियर, मध्य प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय नये दाण्डिक कानूनों का विश्लेषण पर जागरूकता शिविर का आयोजन संस्थान में दिनांक 08.08.2024 को आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विधि विभाग के सभी छात्र एवं छात्राओं को नये काननूों से अवगत कराना तथा पुराने और नये कानून के संशोधनों को विस्तार से बताना रहा। संस्थान के निदेशक डाॅ. निशांत जोशी ने बताया कि सरकार ने नये कानून को संशोधन करके एक सराहनीय कार्य किया है क्योंकि पुराने कानून हमंे औपनिवेशिक प्रभाव की याद दिलाते थे और उन्होंने बताया कि आज भारतीय कानूनी प्रणाली को पीड़ित को अतिशीघ्र न्याय दिलाने में इन नये कानूनों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा और पीड़ित को सुचारू रूप से तथा समय पर न्याय मिल सकता है। संस्थान की सह-निदेशिका डाॅ. तारिका सिंह सिकरवार ने बताया कि नये कानून, भारतीय कानून व्यवस्था के लिए नई सुबह की तरह है और समाज में हो रहे बदलाव के मद्देनजर पुराने कानूनों में संशोधन किया गया है और उन्होंने यह भी बताया कि जब समाज में कोई भी कानून बनाया जाता है वह समाज की जरूरत के अनुसार ही बनाया जाता है हमारे विधि विभाग के सभी छात्र एवं छात्राऐं इस जागरूकता शिविर से बहुत कुछ सीखेंगे और अपने वकालत के पेशे मंे प्रयोग करेंगे।

कार्यक्रम की रिसोर्स पर्सन मिस त्रिवेणी राजावत, टी.आई. तिघरा थाना ग्वालियर ने नये कानून के विशेषण को विस्तार से बताया तथा उनहोंने समाज में हो रहे बच्चों तथा महिलाओं पर अत्याचार को रोकने के बारे में भी विस्तार से बताया और सभी छात्र एवं छात्राओं को कानून को न तोड़ने के बारे में भी अवगत कराया। कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन मि. रामप्रताप शर्मा, ए.डी.पी.ओ. ग्वालियर ने बताया की जो भी नये कानून जैसे भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता तथा भारतीय न्याय संहिता आये है उसमें बहुत से नयी धाराओं को समाहित किया गया है उन्होंने समाज मंे हो रहे अपराधों तथा कानून के तोड़ने पर समाज के प्रावधान को काफी बारीकी बताया से व उन्होंने कम्यूनिटी सर्विस सजा के रूप में नये कानून में समाज के रूप में उसकी महत्ता को विस्तार स समझाया। इस कार्यक्रम के दौरान मि. दीपेन्द्र सिंह कुशवाह टी.आई. तिघरा थाना, ग्वालियर मिस साधना कुशवाह, टी.आई. तिघरा थाना ग्वालियर, मि. सुखराम भगत, एस.आई. तिघरा थाना, ग्वालियर उपस्थित रहे तथा संस्थान के ही करीब 200 से अधिक विधि विभाग के छात्र एवं छात्राऐं मौजूद रहे।

इस कार्यक्रम को समन्वयक सह-प्राध्यापक आबिल हुसैन, रहे तथा कार्यक्रम के दौरान विधि विभाग की प्रधानाचार्य डाॅ. सुनिता शर्मा, विधि विभाग के एच.ओ.डी. डाॅ. हरिओम अवस्थी, सह प्राध्यापिका मानसी गुप्ता तथा सह प्राध्यापक सौरव वर्मा उपस्थित रहे तथा संस्थान के अन्य फैकल्टी मेम्बर भी मौजूद रहे। अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1