37 वीं आईएपी स्नातक क्विज प्रतियोगिता संपन्न।
गुलशन परुथी – ग्वालियर
शिशु रोग विभाग शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय दतिया में 37वीं इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी) स्नातक स्तर छात्रों की क्विज का कॉलेज लेवल राउन्ड का आयोजन किया गया। क्विज में 12 टीमों ने प्रतिभागिता की जिसकी प्राथमिक स्क्रीनिंग के बाद चार टीमों के बीच फाइनल राउंड हुआ। फाइनल राउंड में तनिशा महाले, सृजन श्रीवास्तव विजेता व पीयूष सिंह, प्राशु साहू रनर अप घोषित किए गए। जैसा कि विदित है, प्रतिवर्ष इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमें कॉलेज राउंड, डिवीजन राउंड, राज्य स्तर राउंड और राष्ट्रीय स्तर राउंड तक प्रतिभागी जाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दे सकते हैं।
कार्यक्रम के समन्वयक सहायक प्राध्यापक डॉ पुनीत अग्रवाल रहे। इस दौरान अधिष्ठाता डॉ दीपक सिंह मरावी, विभाग अध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता, सह प्राध्यापक डॉ मनीष अजमेरिया, डॉ श्रीकर डॉ मुस्कान श्रीवास्तव, साहिबा खान आदि सभी ने क्विज के आयोजन को सफल बनाने के लिए सहयोग किया। अधिष्ठाता डॉ मरावी ने क्विज के सफल आयोजन के लिए सभी को बहुत बधाई दी।