फैशन ड्रेस डिजाइनर निकिता यादव को अंतर्राष्ट्रीय गौरव रत्न अवार्ड से किया सम्मानित।
ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर
सुन्दर तरीके से डिज़ाइन किए कपड़े दिखने में भी अच्छे लगे, इस बात का ध्यान रखकर अपने कार्य में विशिष्ट पहचान बनाने वाली शहर की बेटी निकिता यादव को अंतर्राष्ट्रीय गौरव रत्न अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। उन्हें यह अवार्ड बॉलीवुड फिल्म अभिनेता रज़ा मुराद के करकमलों से होटल साउथ एवेन्य में ससम्मान प्रदान किया गया। गौरतलब रहे निकिता यादव को फैशन ड्रेस डिजाइनर क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने पर यह सम्मान दिया गया। फैशन जगत में उनका यह दूसरा पुरस्कार है। निकिता के पिता संतोष यादव और माता संध्या यादव को अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गर्व है।
निकिता यादव को अवार्ड मिलने पर भारतीय मानवाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष सलीम शेख, रोटरी क्लब के घनश्याम सिंह, मानव अधिकार परिषद के शहर अध्यक्ष संजय अरोरा, सचिव नरेंद्र जोशी, उपाध्यक्ष राकेश अरोड़ा, जुनियर नसरूद्दीन शाह, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष निर्मला वाजपेयी, चिंतामणी यादव, सीमा ओझा अनिल सेन, जयमल ठक्कर, राजेंद्र यादव, घनश्याम यादव, शिव यादव और सुभाष यादव आदि ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।