मेघनगर सिएम राइस स्कूल में गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम संपन्न हुआ गुरु की महिमा का वेदों मे भी गुणगान किया गया है कवि निसार पठान।
रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ
विश्व गुरु हैं संस्कृति हमारी देवों ने भी गुरु का सम्मान किया राष्ट्रीय कवि निसार पठान सीएम राइस स्कूल मेघनगर मे गुरू पूर्णिमा का आयोजन किया गया नवीन सीएम राइस स्कूल में गुरु पूर्णिमा राष्टीय ओजस्वी कवि निसार पठान रंभा पुरी ने खंड शिक्षधिकारी एन, एस, नायक, अतिथि शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष पर्वत सिंह चौहान, की आतिथ्य में सुबह नौ बजे गुरु पूर्णिमा मनाईं गयी। विणावादिनी सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण पश्चात विद्यार्थियों ने शिक्षकों क स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्रीमती वर्षा चौरे ने की प्राथमिक छात्र अंकुश निनामा व हायर सेकंडरी छात्र श्रषभ डामोर ने भावपूर्ण वक्तव्य में गुरु की महिमा का बखान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक संतोष गेहलोत फ्रांसिस माल डाक्टर सपना शर्मा अनिता हांडा संजय सिसोदिया चिंतामणि आदि ने भी अपने विचार मे गुरू पूर्णिमा की महत्ता बताई।
ओजस्वी कवि निसार पठान गुरुकुल व भारतीय शिक्षा पद्धति से आज की नयी शिक्षा नीति में गुरु परम्परा पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए, कहां के डाक्टर मोहन यादव मुख्यमंत्री व स्कूली शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह स्कूलों गुरु पुर्णिमा महोत्सव की अनिवार्यता आयोजन की शासन स्तर पर शुरुआत यह गर्व की बात है। श्री पठान ने हम विश्व गुरु कविता के माध्यम भारतीय ज्ञान कौशल में शिक्षक गुरु के प्रति सम्मान की बात कही। बी,ई,ओ, नारायण सिंह दिलीप नायक ने कहा गुरु शस्त्र व शास्त्र दोनों की शिक्षा देकर विद्यार्थी को पारंगत बनाता है। आपने ब्लाक सीएम राईस ऐसे आयोजन वक्तव्य स्पर्धा आयोजित करवाने सहयोग की बात कही। साथ ही श्रेष्ठ वक्ता को पुरस्कृत करने को भी कहा पिसीपल श्रीमति वर्षा चौरे ने कहा शिक्षक गुरु के ज्ञान के बगैर व्यतित्व अधूरा है। गुरु महिमा अनंत है वेदव्यास जी सांदीपनि जी पाराशर जी वशिस्ठ जी जैसे गुरु ने देवताओं को भी शिक्षा दी। गुरु के निर्देशों का अनुसरण कर अनुशासन से विद्यार्थी उतरोतर उन्नति करतें हैं। इस तरह की अनेक गुरु की महिमा का वर्णन किया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक क्रिस्टोफर गोहरिय किया आभार समन्वयक कय्यूम ख़ान ने माना।