Ad 1
Ad 2
Ad 3

मेघनगर कृष्णा फोस्केम लिमिटेड को स्वास्थ्य शिविर में मानव सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र देकर कलेक्टर ने सम्मानित किया।

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ

जिला मुख्यालय झाबुआ स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (यूआईटी) कॉलेज, गड़वाड़ा/उमरी में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया था। जिसमे कृष्णा फोस्केम लिमिटेड मेघनगर द्वारा समस्त हितग्राहियों को सेवाभाव से स्वल्पाहार एवं पेयजल उपलब्ध कराया गया था।

कलेक्टर नेहा मीना द्वारा कृष्णा फोस्केम लिमिटेड मेघनगर के उक्त सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए इनके विशेष योगदान के लिए इन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कलेक्टर द्वारा कहा गया की सभी को समाज सेवा के कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देना चाहिए।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.