Ad 1
Ad 2
Ad 3

कल्याणपुर सीएम राइज स्कूल मे सांसद द्वारा “एक पेड़ मां के नाम”अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया।

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ

  • अच्छे परीक्षा परिणाम से आप अपने माता-पिता की मेहनत को सार्थक कर सकते – सांसद अनीता चौहान।
  • सांसद श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान ने कहा अच्छे परीक्षा परिणाम से आप अपने माता-पिता की मेहनत को सार्थक कर सकते हैं।

उक्त उद्गार विद्यालय मे “एक पेड़ मां के नाम”अभियान के तहत वृक्षारोपण के पश्चात सीएम राइज स्कूल कल्याणपुरा के विद्यार्थियों को संबोधित करते समय संसदीय क्षेत्र रतलाम झाबुआ सांसद श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान ने व्यक्त किया। सांसद ने सीएम राइज स्कूल कल्याणपुरा झाबुआ के स्टाफ तथा विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवन शैली का समर्थन श्रेणी में विश्व के सर्वश्रेष्ठ 10 विद्यालयों में स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी। साथ ही विद्यार्थियों से चर्चा में समझाईश भी दी कि आप अच्छी मेहनत करके अपने माता-पिता जो दिन-रात मेहनत करते हैं, आपको पढ़ाने के लिए उनकी मेहनत को सार्थक कर सकते हैं, साथ ही अपने समाज एवं देश को आगे बढ़ा सकते हैं और विद्यालय का नाम रोशन कर सकते हैं।

सांसद के द्वारा राज्य स्तर में भाला फेंक के प्रतिभा शाली खिलाड़ी कोकिला भाबोर, दौड़ में विपुल मकोडिया एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम में मेरिट के कुंवर सिंह वसुनिया विद्यार्थी का सम्मान भी किया उन्हें अच्छी मेहनत करके खेल एवं पढ़ाई में अपने गांव, जिले प्रदेश का नाम रोशन करने की समझाइए दी गई इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भानु भुरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेश दुबे, प्रवीण सुराणा, विजय भाबर, महामंत्री सोम सिंह सोलंकी, आदी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक करण सिंह गहलोर एवं जया शर्मा के द्वारा किया गया आभार प्राचार्य के द्वारा व्यक्त किया गया।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.