Ad 1
Ad 2
Ad 3
राजस्थान / 2024-08-01 00:00:00

राजस्थान के दल ने समझी मप्र की सतत बिजली संचालन प्रक्रिया।

ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्य़ुत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर के निर्देशन में ऊर्जा क्षेत्र की सेवाओं के संचालन की नॉलेज शेयरिंग सतत की जा रही है। इसी क्रम में राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों ने मप्र की बिजली सेवा व्यवस्थाओं की जानकारी ली। अजमेर विद्युत वितरण कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी अधीक्षण यंत्री वीके संचेती और पीसी बैरवा ने जावद का भ्रमण किया। यहां पश्चिम क्षेत्र कंपनी नीमच के अधीक्षण यंत्री आशीष आचार्य और कार्यपालन यंत्री दीपक बांदिल ने उन्हें ऊर्जस सेवाओं, 1912 सेवाओं, नए कनेक्शन समय पर देने, कृषि क्षेत्र की बिजली सुविधा, ट्रांसफार्मर सुधार कार्य एवं एलआरयू प्रक्रिया संचालन, मैंटेनेंस, पेपरलेस बिलिंग व्यवस्था की विस्तार से जानकारी दी।

राजस्थान के अधिकारियों ने इनके अनुसरण की बात कही। अगले दो-तीन दिनों में जयपुर बिजली वितरण कंपनी से वरिष्ठ अधिकारी श्री केएल बारोदिया, श्री विमेश मिश्रा, जोधपुर बिजली वितरण कंपनी से अजय माथुर एवं वीएस मीणा भी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की व्यवस्थाओं से रूबरू होंगे।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.