पार्श्वगायक किशोर कुमार के जन्मदिन पर 4 अगस्त को इंदौर में होगा खास कार्यक्रम द मैजिक ऑफ किशोर दा।
ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर
देश के मशहूर पार्श्वगायक किशोर दा की जयंती 4 अगस्त को गीत-संगीत की महफिलों के साथ मनाई जाएगी। शहर के बड़े आडिटोरियम रविन्द्र नाट्यगृह पर एक खास कार्यक्रम “द मैजिक ऑफ किशोर दा” 4 अगस्त गुरुवार शाम ठीक साढ़े छह बजे शुरू होगा। मुख्य अतिथि के रूप में मुंबई से हेमंत कुमार म्यूज़िक डायरेक्टर हेमंत कुमार महाले शिरकत करेंगे।
जिसमें मालवा रत्न अवार्ड से सम्मानित और किशोर कुमार अवार्ड विनर इंदौर के जाने-माने प्रख्यात गायक विक्रम बजाज के मुख्य स्वर होंगे। भले ही किशोर कुमार हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन मुम्बई में स्थापित हो चुके इंदौर के विक्रम बजाज की गायिकी किशोर कुमार की कॉर्बन कॉपी हैं। हूबहू किशोर कुमार की आवाज़ में जब वे गाते हैं तो संगीत रसिक रोमांचित हो उठते हैं। इस सुरीली शाम में विक्रम बजाज का साथ देंगी बॉलीवुड सिंगर अनुजा सिंह, योगेंद्र पटेल, सारेगामा पा की ध्वनि मुले, रश्मि अजमेरा की दिलकश आवाज़ को रूबरू सुना जा सकेगा। कार्यकम और सं संगीत योगेश पाठक और कोरस गुंजन चौरसिया का हैं। यह जानकारी समीक्षक संजय एम. तराणेकर ने दी। इस कार्यक्रम में इंट्री निशुल्क पास के द्वारा ही होगी।
निशुल्क पास हेतु संस्था के अरविन्द सिंह भदौरिया से मोबाइल 9827010666 और संजय तराणेकर के मोबाइल 9713554103 पर सम्पर्क कर सकते हैं। विक्रम बजाज इंटरटेनमेंट व याशी इंटरटेनमेंट कार्यक्रम को यादगार बनाने में जुटी है।