Ad 1
Ad 2
Ad 3

मेघनगर विधि विधान से तपसियों ने भरे तपस्या के कलश विजय तिलक के साथ तपस्या का आगाज़ हुआ।

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ

मेघनगर नगर में ज्ञानतत्व तपोमय चातुर्मास के अंतर्गत पूज्य साध्वी श्री तत्वलताश्रीजी महाराज साहब आदि ठाणा 4 की पुनीत निश्रा में विधिकारक विपिनिभाई द्वारा मेघनगर श्रीसंघ में भद्रतप एवं सिद्धितप आराधना का कलश विधि विधान से भरवाए गए, जिसमे लगभग 63 से अधिक पुण्यशालियो ने तपस्या के कलश भरते यही भाव व्यक्त किए कि, अपनी तप आराधना गुरुकृपा से निर्विघ्न संपन्न हो।

पुण्य सम्राट की मासिक पुण्यतिथि के शुभ पर इन दोनो तपस्या का विजय तिलक के साथ आगाज सभी तपस्वियों को विजय तिलक करने का लाभ नरेन्द्र राहुल, आरव रांका परिवार ने लिया, वही तस्वियो को अक्षत और श्रीफल से वधाने का लाभ सोहनलाल राहुल, रिदीत, दीर्घ रूनवाल परिवार ने लिया।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.