Ad 1
Ad 2
Ad 3

ग्वालियर – कन्या पाठशाला की बगल की गली में कोचिंग सेंटर होने के कारण आए दिन शाम को विवाद की स्थिति बनी रहती है।

संदीप शुक्ला – ग्वालियर

ग्वालियर थाने के अंतर्गत स्थित कन्या पाठशाला की बगल की गली में कई कोचिंग सेंटर स्थित होने के कारण यहां आए दिन शाम को विवाद की स्थिति बनी रहती है। आए दिन अपने वर्जस्व को बढ़ावा देने के कारण यहां हजीरा और काँचमिल के लड़के गुट में आते हैं, और दादागिरी को अंजाम देते हैं परिणाम स्वरूप सभी छात्र छात्राएं दहशत में रहते हैं।

यही स्थिति रमटा पुरा स्थित संस्कार गार्डन के बगल स्थित पंडित पी डी कॉन्वेंट स्कूल में बनी रहती है। 12 बजे स्कूल से बच्चे निकलते हैं, फिर बाहर से आए अपराधिक प्रवृत्ति के दबंग दादागिरी को अंजाम देते हैं। स्कूल अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए पुलिस की मदद भी नहीं लेता। दादागिरी के सिलसिले पर अगर प्रशासन ने शीघ्र अंकुश ना लगाया तो कभी भी बहुत बड़ी घटना हो सकती है।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.