समाजसेवा से पहचान बनाने वाले हाजी इमामुद्दीन तिगाला का हज से लौटने पर किया इस्तक़बाल।
ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर
गरीब व ज़रूरतमन्द लोगों की मदद कर समाजसेवा से पहचान बनाने वाले समाजसेवी हाजी इमामुद्दीन तिगाला के हजयात्रा से लौटने पर ज़ोरदार इस्तक़बाल किया गया। सभी मेहमानों को लज़ीज़ पकवान की दावत दी गयी। शहर काजी इशरत अली ने खास तौर पर शिरकत कर अपनी दुआओं से नवाज़ा। हज का मुक़द्दस सफर अदा कर वतन लौटने पर हाजी इमामुद्दीन तिगाला का इस्तक़बाल मशहूर शायर शरीफ कैफ, पत्रकार ताहिर कमाल सिद्दीकी, समाजसेवी अफ़ज़ल क़ुरैशी, इसहाक भाई दूध वाले, क़ाज़ी सलीम, असलम भाई, शेख सलीम,नासिर भाई, शकील क़ुरैशी, जावेद मंसूरी, अजीमुद्दीन क़ाज़ी, इक़बाल क़ुरैशी और शहरभर के कई जाने-माने लोगों ने इस्तकबाल किया।