Ad 1
Ad 2
Ad 3

32वीं पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि परिवहन उपायुक्त ग्वालियर ने पुलिस लाइन ग्वालियर में किया समापन।

संदीप शुक्ला – ग्वालियर

  • मेजबान ग्वालियर पुलिस ने मेहमान नवाज़ी के साथ चैंपियन ट्रॉफी की अपने नाम।
  • प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन ग्वालियर रहा जिसने बास्केटबॉल, वालीबॉल, हैण्डबॉल में विजेता और हॉकी, फुटबॉल में उप विजेता रहा तथा एथलेटिक्स में भी ग्वालियर चैंपियन रहा।
  • सागर जिला ने ओवर ऑल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल करते हुए हॉकी, फुटबॉल एवं कबड्डी में विजेता रहा।
  • पुलिस बैंड की धुन और पटाखों की झिलमिलाती रोशनी के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ।

ग्वालियर में दिनांक 20.07.2024 से 24.07.2024 तक 32वीं अंतरजिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ आज दिनांक 20.07.2024 को पुलिस लाइन ग्वालियर स्थित परेड़ ग्राउंड में किया गया था। उक्त आयोजन में एथलेटिक्स, हॉकी, वालीबॉल, फुटबॉल, हैण्डबॉल, बास्केटबॉल, कुश्ती, बेटलिफ्टिंग एवं क्रासकंट्री आदि खेलों का आयोजन किया गया जा कि आज सम्पन्न हुए। खेलकूद प्रतियोगिता में ग्वालियर जिला ऑल ओवर चैंपियन बना और द्वितीय स्थान सागर जिले ने प्राप्त किया। उक्त प्रतियोगिता का समापन आज दिनांक 23.07.2024 को पुलिस लाईन ग्वालियर के सामुदायिक भवन में मुख्य अतिथि श्री उमेश जोगा(भापुसे) अति. पुलिस महानिदेशक/परिवहन उपायुक्त ग्वालियर एवं विशिष्ट अतिथि श्री अरविन्द कुमार सक्सेना(भापुसे) पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को रक्षित निरीक्षक ग्वालियर श्री रणजीत सिंह द्वारा कैप पहनाकर बैच लगाये गये उसके बाद टीम मैनेजरों से मुख्य अतिथि का परिचय कराया गया और पुलिस बैंड द्वारा अतिथियों का अभिवादन किया गया। इस अवसर पर सचिव आयोजन समिति एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री धर्मवीर सिंह(भापुसे) द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया और खेलों के संबंध में प्रतिवेदन का वाचन किया और बताया कि प्रतियोगिता में 08 जिलों की टीमों ने 10 खेलों में भागीदारी की और ग्वालियर के अच्छे खेल मैदानों में चार दिन उक्त प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। इस अवसर पर उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन ग्वालियर रहा जिसने बास्केटबॉलवालीबॉलहैण्डबॉल में प्रथम स्थान प्राप्त किया और हॉकी, फुटबॉल में उप विजेता रहा। इसके अलावा एथलेटिक्स में ग्वालियर चैंपियन रहा। इसके लिए उन्होंने ग्वालियर पुलिस की टीम को बधाई दी। सागर जिला ओवर ऑल प्रतियोगिता में द्धितीय स्थान पर रहा, जो हॉकी, फुटबॉल एवं कबड्डी में विजेता रहा। उन्होने उपस्थित खिलाड़ियों से कहा कि यह जरूरी नही कि हम जीते, आपके द्वारा अपने जिले से आकर विभिन्न खेल प्रतियोगिताआंे में भाग लिया यह महत्वपूर्ण है। इससे खेलों के प्रति आपके मन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा।

 

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने सभी खिलाड़ियों को प्रतियेागिता में सफलतापूर्वक भाग लेने के लिये बधाई दी। पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन श्री अरविन्द कुमार सक्सेना(भापुसे) ने अपने उद्बोधन में कहा कि आप सभी ने खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया इसके लिये आप सभी को बहुत-बहुत बधाई। इस अवसर उन्होने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना का विकास होता है और खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य बनते है। उन्होने कहा कि जो विजेता हुए हैं वह आगे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर नये कीर्तिमान स्थापित कर पुलिस विभाग का नाम रोशन करें। मुख्य अतिथि श्री उमेश जोगा(भापुसे) अति. पुलिस महानिदेशक/परिवहन उपायुक्त ग्वालियर ने इस अवसर पर विभिन्न जिलों के विजेता व उप विजेता खिलाड़ियों को पदक दिये जाकर टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई। उन्होने टीम मैनेजर व खेल अधिकारियों को भी सम्मनित किया। उन्होने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के तनावपूर्ण स्थित में कार्य करते हुए खेलों के लिये समय निकालना पुलिसकर्मी के लिये बहुत बड़ी बात है। इससे व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य होता है।

इस अवसर पर उन्होने कहा कि आप सभी अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सीमित संसाधन से अभ्यास कर प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर बेहतर प्रदर्शन किया है इसके लिये आप सभी खिलाड़ियों बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर उन्होने पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता के भव्य आयोजन के लिये सभी अधिकारियों को बधाई दी। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा 32वीं अंतरजिला खेलकूद प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न जिलों से आई पुलिस टीमों द्वारा द्वारा मार्च पास्ट किया गया और 32वीं अंतरजिला खेलकूद प्रतियोगिता के फ्लैग को टीम कैप्टन द्वारा मुख्य अतिथि को सौपा गया और मुख्य अतिथि द्वारा फ्लैग को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को सौपा गया। उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह दिये गये। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता के समापन की घोषणा करते ही पुलिस बैंड की धुन और पटाखों की झिलमिलाती रोशनी के साथ प्रतियोगिता का समापन हुआ।

खेलकूद प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक षियाज़ के.एम, अति. पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र वर्धमान, अति. पुलिस अधीक्षक अखिलेश रेनवाल, एएसपी अपराध श्री आयुष गुप्ता(भापुसे), डीएसपी यातायात श्री अजीत सिंह चौहान, एसडीओपी बेहट संतोष पटेल, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर रणजीत सिंह सिकरवार, सूबेदार अनुपम भदौरिया, सूबेदार अभिषेक रघुवंशी, सूबेदार अखिल नागर, सूबेदार बंदना राजावत, सूबेदार प्रेम सिंह राठौर, जिला खेल अधिकारी ग्वालियर जोशेफ वक्शला तथा पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Advertisement

Advertisement Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1