बड़े गजानंद गणेश मंदिर पर श्रवण के प्रथम सोमवार को गणेश महिला मंडल द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी गई।
रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ
मेघनगर दशहरा मैदान बड़े गजानंद गणेश मंदिर पर श्रवण के पहले सोमवार को भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे श्री गणेश महिला मंडल द्वारा धार्मिक फिल्मी एवं देश भक्ति के गीतों पर आकर्षक शानदार झूमते हुए भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।
इस अवसर पर श्री गणेश महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती राधा बृजवासी, अर्चना शर्मा, रीता श्रीवास, रमीला पांचाल, पुष्पा चौहान, वैशाली हाडा, सुनीता परिहार, निर्मला शर्मा, शांति सोलंकी, अन्नपूर्णा मेहता, सायला मैडम, माया शर्मा, कमला राठौर, हेमलता बृजवासी, श्याम बारट, गीता प्रजापत, अर्चना प्रजापत, उमा बृजवासी, सुंदर बृजवासी, आदि श्री गणेश महिला मंडल की सदस्यो के द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। देर रात्रि तक चलता रहा भजन का कार्यक्रम।