सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर स्थित रुस्तमजी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (आर जे आई टी) में रजत जयंती वर्ष समारोह।
गुलशन परुथी- ग्वालियर
रजत जयंती वर्ष समारोह के अंतर्गत आयोजित टेकफेस्ट में प्रसिद्ध भौतिक शास्त्री प्रोफेसर एचसी वर्मा ने विभिन्न विद्यालय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के बीच विद फिजिक्स विषय पर व्याख्यान दिया। प्रोफेसर वर्मा ने कहा कि हम सभी अपने शैशव काल से ही प्रकृति द्वारा प्रदत प्रयोगशाला में विभिन्न प्रयोग करते रहते हैं। विज्ञान की जटिलतम विधाओं के बारे में जाने अनजाने प्रत्येक मनुष्य को जानकारी होती है। हमें जरूरत है, कि हम उन पर विचार करें और उन्हें समझें l ज्ञातव्य है प्रोफेसर वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक कॉन्सेप्ट्स ऑफ फिजिक्स विद्यार्थियों के बीच अत्यंत लोकप्रिय है। आईआईटी कानपुर में लंबे समय तक अध्यापन के पश्चात प्रोफेसर वर्मा आजकल भौतिकी एवं विज्ञान का प्रसार प्रचार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से करने में जुटे हुए हैं। वह छात्रों को अपने घर में ही उपलब्ध विभिन्न वस्तुओं से प्रयोग कर विज्ञान को समझने के लिए प्रेरित करते हैं। उनके द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम शिक्षा सोपान एवं साइंस अब मुझ में हो अर्थात समझो के द्वारा स्कूली बच्चे विज्ञान के अध्ययन के लिए प्रेरित हो रहे हैं।
प्रश्नोत्तर काल में विभिन्न स्कूल छात्रों ने प्रोफेसर वर्मा से कई रोचक सवाल पूछे, जिनका प्रोफेसर वर्मा ने विस्तार पूर्वक समाधान किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वाइस चेयरमैन डायरेक्टर बीएसएफ अकैडमी श्री शेवांग नामग्याल, श्री मनोज कुमार यादव महानिरीक्षक, एवं मुख्य प्रशासक आर जे आई टी, श्री ब्रजेश कुमार महानिदेशक तथा श्री मनीष चंद्र कमांडेंट सीएसएमटी, एवं प्रिंसिपल आर जे आई टी, महाविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉक्टर यू एस शर्मा, एवं डॉक्टर मनोज शर्मा डॉ जगदीश मखीजानी, डॉक्टर योगिता वर्मा, प्रोफेसर अभिषेक चक्रवर्ती, प्रोफेसर अरविंद शर्मा, प्रोफेसर योगराज शर्मा, विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालय के शिक्षक गण तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आरंभ में डॉ रश्मि शाह ने टेकफेस्ट के विषय में जानकारी दी एवं प्रोफेसर वर्मा का जीवन परिचय दियाl कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव डॉक्टर चेतन पाठक ने दिया l कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अभय तिवारी ने किया।