Ad 1
Ad 2
Ad 3

आधुनिक मशीनों से लैस मेघनगर का जीवन ज्योति हॉस्पिटल यहां पर दूर-दूर से आते हैं, मरिज इलाज के लिए।

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ

आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के मेघनगर का जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर अपनी स्वास्थ सेवा के उच्चतम स्तर को परिभाषित करते हुए एक ऐसी गंभीर बीमारी, जिसका प्रायः ईलाज इंदौरबड़ौदा/अहमदाबाद जैसे बड़े महानगरों एवं शहरों में ही संभव हो पाता है। ऐसी ही एक गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज को पूर्णतया स्वस्थ कर झाबुआ स्वास्थ क्षेत्र में एक नया आयाम स्थापित किया है। जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में एक 35 वर्षीय मरीज, जिसको 4-5 दिनों से बुखार एवं पैरो में दर्द था। तथा पिछले एक दिन में उसके दोनों हाथों एवम पैरो में पूरी तरह से लकवा लग जाने से मरीज के परिजन उसे मेघनगर जीवन ज्योती हॉस्पिटल लेकर आये थे।

हॉस्पिटल की मेडिकल टीम द्वारा विस्तृत जांच एवम परीक्षण के बाद उसकी इस कंडीशन का कारण पाया की उसे विशेष प्रकार के वायरल बुखार के बाद उसकी रीढ़ की हड्डी की नस (स्पाइनल कॉर्ड) में सूजन आ जाने के कारण,उसकी शरीर की मांसपेशियों की ताकत पूरी तरह शून्य हो चुकी थी। जिसे मेडिकल की भाषा में “एक्यूट ट्रांसवेर्स मायलाइटिस” के नाम से जाना जाता है। उपरोक्त बीमारी की दिशा में प्रोटोकॉल के अनुसार मरीज को आईसीयू मॉनिटरिंग के साथ ट्रीटमेंट एवम आवश्यक फिजियोथेरेपी दी गई। जिसके प्रभाव से मरीज की स्थिति धीरे धीरे सुधरती गई एवम उसके शरीर की ताकत धीरे धीरे लोटने लगी। तथा भर्ती के सातवे दिन मरीज को पूर्णतया स्वस्थ अवस्था में, शरीर के सभी अंगों की ताकत पहले जैसी अवस्था में आने स्वस्थ होने पर हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई।

मरीज का संपूर्ण ईलाज, अस्पताल की दक्ष अनुभवी एवम विशेषज्ञों की मेडिकल टीम – डॉ. जय पाटीदार (एम. डी. मेडिसिन विशेषज्ञ), डॉ. अर्पीत खंडेलवाल (क्रिटिकल केयर & एनेस्थीसिया विशेषज्ञ), डॉ. मनीष चंगोड (आईसीयू इंचार्ज), डॉ.विजय त्रिपाठी (इमरजेंसी इंचार्ज), डॉ. सुनील बारिया (आर एम ओ), आईसीयू नर्सिंग हेड (सिस्टर महिमा), आईसीयू नर्सिंग स्टाफ (विजन, सि. सोनिया, सविता, अनिता), मेडिकल वार्ड स्टॉफ (संजय, सि. दीना, संतोषी) के सतत मॉनिटरिंग में किया गया। मरीज एवम परिजनों ने अस्पताल के ईस प्रयास के लिए धन्यवाद एवम शुभकामनाए प्रेषित की। अस्पताल प्रबंधन(डायरेक्टर फादर पी ए थॉमस) ने भी मरीज के सकुशल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने पर एवम भविष्य में अच्छे स्वास्थ्य के लिए अग्रिम शुभकामनाएं दी।

हॉस्पिटल डायरेक्टर -फादर पी ए थॉमस के शब्दों में – जीवन ज्योति हॉस्पिटल स्वस्थ रहे आप, “संकल्प हमारा” की प्रतिबद्धता के साथ पूर्णतया उच्चतम स्वास्थ मापदंडों के साथ, पिछले कई वर्षो से एवम आगामी समय में भी इसी तरह आपकी सेवा में समर्पित है।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.