लावारिस हालत में खड़ी बोलेरो पिकअप से अवैध डोडा-पोस्त जब्त
राजेश कुमार वर्मा – जयपुर
राजस्थान के केकड़ी जिले मे 50 प्लास्टिक के कट्टों में भरा था 1019.700 किलोग्राम डोडा पोस्त, करीब 1 करोड़ 53 लाख रु. बताई जा रही जब्त डोडा- पोस्त की कीमत, एसपी विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में कार्रवाई, एएसपी रामचंद्र नेहरा, डिप्टी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में कार्रवाई, DST के इंचार्ज राजेश कुमार, सराना थानाधिकारी विजय मीणा, स्पेशल टीम के रामराज, केदार, राजकिरण, नवल सिंह, महेंद्र, शिवजी और गजराज की कार्रवाई में रही सराहनीय भूमिका