मुस्लिम मेव समाज के होनहार छात्र छात्राओं का किया सम्मान
ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर
मेवाती पंचान शिक्षा विकास समिति इंदौर के बैनर तले मिलन गार्डन खजराना इंदौर में मुस्लिम मेव समुदाय के कक्षा 10वी और 12वी में मेधावी श्रेणी में उत्तीर्ण 60 से अधिक होनहार बच्चों को और नीट में क्वालिफ़ाई रैंक पाने वाले 5 मेव बच्चों को भी मोमेंटों और प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया। कार्यक्रम में छोटी मेवात ( सतवास, कन्नोद खातेगांव ) 40-50 गाँव की लगभग 50-60 हजार आबादी वाले क्षेत्र से पहली महिला एमबीबीएस डॉक्टर रेशमा मेव और निमाड क्षेत्र धरमपुरी से मेव परिवार के पहले एमबीबीएस डॉक्टर अफ़सान मेव और सारंगपुर से डॉ अमन मेव, एडवोकेट अलताफ़ मेव को भी मोमेंटों और प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मान से नवाजा गया मंच से इंदौर मेव बिरादरी की मेगज़ीन स्मारिका-द मेव का विमोचन भी किया गया। जिसमें सभी मेधावी छात्र छात्राओं के फोटो उनके नाम के साथ प्रकाशित किए गए। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर असद खान ने बच्चों को करिअर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी I कार्यक्रम की शुरुआत में मेव बिरादरी की प्रदेश के विभिन्न शहरों में मेव पंचायतें जो सामाजिक कार्यों को अंजाम देते हुए अपने उल्लेखनीय कार्यों से मेवाती समाज का नाम रोशन कर रही हैं, उनके सभी प्रमुख पदाधिकारियों को भी मंच से साफा बंद कर और मोतियों की माला पहना कर सम्मानित कियाI कार्यक्रम में मेव समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष असगर मेव सोनगिरी (मंदसौर) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जिनका इंदौर मेव समाज ने बड़ी गर्मजोशी के साथ इस्तकबाल किया ।इस मौके पर इंदौर मेव समाजजनों में प्रमुख रूप से निजामउद्दीन चिश्ती, अय्यूब भाई मेव, हाजी जाकिर गुड्डू, हाजी नईम मौलाना, हाजी जमीर मेव, अब्दुल हामिद मेव, हाजी अशरफ मेव, हाजी इरफान चिश्ती, हाजी कुर्बान मेव, हाजी अबिद हुसैन मेव, सिराज मेव (पूर्व डीएसपी ), हाजी अनवर कादरी मौलाना, शकूर मेव टेम्पो वाले, पीर मोहम्मद मुन्ना भाई अलवासा, जाफ़र मेव दिल्ली डीजल, फ़ारूक़ मेव, खलील सर, असलम मेव, सईद मेव,शकील मेव, जफ़र मेव (बबलू), फिरोज पठान मेव, राबिन मेव , अयाज मेव ,मकसूद मेव , मुबारक मेव मक्सी, सलीम मेव, सफदर मेव ठेकेदार, साजिद मेव, हाजी मरगुब मेव, शकील भूरिया, समीउल्लाह मेव के अलावा रतलाम, मंदसौर, आलोट आगर मालवा क्षेत्र, निमाड क्षेत्र, सतवास, कन्नोद, देवास, उज्जैन, शाजापुर, शुजालपुर, भोपाल, विदिशा आदि क्षेत्रों से मेव बिरादरी की मेव पंचायतों के प्रमुख लोगों ने बतौर मेहमान शिरकत की। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन अब्दुल हफीज मेव और एडवोकेट मोहम्मद शारिब ने किया। संस्था की प्रस्तावना कमेटी के संरक्षक सदस्य शमशउद्दीन चिश्ती ल ने प्रस्तुत की और आभार आसिफ मेव ने माना।