Saturday, March 15, 2025

Ad 1
Ad 2
Ad 3

जयंत श्रीवास्तव को दूरदर्शन इन्दौर के प्रोग्राम हेड की मिली महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी

ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर

दूरदर्शन केंद्र इन्दौर में बहुत दिनों से रिक्त कार्यक्रम प्रमुख के पद का अतिरिक्त प्रभार की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी भोपाल दूरदर्शन के कार्यक्रम प्रमुख जयंत श्रीवास्तव को दी गई है । ये जानकारी देते हुए दूरदर्शन इन्दौर के ऑडियन्स रिसर्च ऑफिसर एवं प्रभारी प्रोड्यूसर प्रवीण नागदिवे ने बताया कि जयंत श्रीवास्तव ने इंदौर का प्रभार लेते ही दूरदर्शन इन्दौर के स्थानीय कार्यक्रम इन्दौर डायरी का प्रसारण नियमित करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। साथ ही स्थानीय कलाकारों को लेकर मालवी बोली में कार्यक्रम निर्माण प्रारम्भ कर दिया है। जिसके तहत मालवी लोक संगीत और मालवी कवि गोष्ठी का प्रसारण शीघ्र ही दूरदर्शन के दर्शक देख सकेंगे। जयंत श्रीवास्तव को दूरदर्शन इन्दौर का प्रोग्राम हेड बनाये जाने पर इन्दौर के ऑडियन्स रिसर्च ऑफिसर प्रवीण नागदिवे ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.