भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास से संबंधित डाक सामग्री को किया पेश
ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर
भावी पीढ़ी को गौरवशाली इतिहास की याद दिलाना जरूरी है। उक्त विचार मुद्रा स्कॉलर गिरीश शर्मा आदित्य ने इंदौर न्यूमिस्मैटिक एन्ड फिलाटेलिक सोसाइटी द्वारा मुद्रा एवं डाक टिकट संग्राहकों के कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने बाज़ार में दुर्लभ सिक्कों के आगमन पर सुंदर जानकारियां प्रदान की। इंदौर न्यूमिस्मैटिक एन्ड फिलाटेलिक सोसाइटी की मासिक बैठक रीगल चौराहा स्थित कॉफी हाउस में सम्पन्न हुई। संगठन के अध्यक्ष रविन्द्र नारायण पहलवान ने जानकारी देते हुए बताया कि डाक संग्रहिका सुश्री ऋचा सक्ससेना की सदारत में आयोजित इस कार्यक्रम में फिलेटलिस्ट सुरेश भागचंदानी ने भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास से संबंधित डाक टिकट, कवर आदि डाक सामग्री प्रस्तुत की। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त मुद्रा एवं डाक संग्राहकों को लक्ष्मीकांत जैन के सौजन्य से संग्रहणीय उपहार प्रदान किये गए। विश्व की प्रथम महिला पोस्ट मास्टर जनरल डॉ. सुशीला चौरसिया के सम्मान में जारी प्रथम दिवस आवरण एवं पुराणी डाक सामग्री भी उपहारों में शामिल रही।. युवा मुद्रा स्कॉलर प्रो शिवम चतुर्वेदी ने कूटरचित मुद्राओं के इतिहास पर व्याख्यान दिया। वरिष्ठ मुद्रा शास्त्री मेजर गुप्ता ने भी सिक्कों के विषय में प्रकाश डाला।
संस्था के मुख्य संरक्षक एवं प्राचीन मुद्राओं के बड़े संग्राहक गिरीश शर्मा ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। राजेश शाह ने कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन किया। आखिर में नरेंद्र अग्रवाल ने सभी का आभार माना।