05 वर्षीय अंकित भुरिया का मेघनगर के जीवन ज्योति हॉस्पिटल में दोनों आंखों का सफल ऑपरेशन किया गया।
रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी - झाबुआ
मेघनगर का प्रसिद्ध जिवन ज्योति हॉस्पिटल आधुनिक मशीनों से लेश है यहां अत्याधुनिक मशीनों के द्वारा आंखों की जांच कर चश्मे का नम्बर दुर व पास का नजर नहीं आना या धुंधला दिखाई देना मोतियाबिंद ऑपरेशन दुरबिन विधी के द्वारा लैंस प्रत्यारोपण बिना टांके व चीरें का नाखुना ग्लुकोमा कांच बिन्द आदी बिमारियों का सफल इलाज मेघनगर के जीवन ज्योति हॉस्पिटल में किया जाता है।
इसी कड़ी में अंकित भुरिया उम्र 05 वर्ष ग्राम कुंदनपुर राणापुर जिला झाबुआ अंकित की दोनों आंखों में मोतियाबिंद होने से दोनों आंखों से दिखता नहीं था इसी वजह से उसे स्कूल से भी निकाल दिया था।
अंकित के परिजन मेघनगर के जीवन ज्योति हॉस्पिटल में लेकर आयें यहां अंकित भूरिया का दोनों आंखों का सफल ऑपरेशन डॉ ईश्वर पाटीदार एम,बी,बी,एस, एम,एस, नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर साक्षी सिंह नेत्र विशेषज्ञ, डॉक्टर अर्षित खंडेलवाल, श्रीमती जेनब चौकवाडा वाला, नुतन, आदी डॉक्टरों की टीम द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया अब अंकित भूरिया को दोनों आंखों से दिखाई दे रहा है परिजनों ने जीवन ज्योति हॉस्पिटल के डायरेक्टर फादर थॉमस एवं डॉक्टरों की टीम का शुक्रिया अदा करते हुए दुआएं दी है।