मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीएमओ मे थे मौजूद तुरंत निकले जयपुर शहर का करने दौरा
राजेश कुमार वर्मा – जयपुर
बिना कंट्रोल रूम में सुचित किऐ, बिना सुरक्षा व्यवस्था को जानकारी दिये आम जन से जुड़ी जगहों का कर रहे हैं अवलोकन।
मुख्यमंत्री की खासियत “आम जनता सर्वोपरी”
पहले भी आम जन की ट्रेफ़िक की समस्या पर लालबत्तियों पर रूकने का लिया था बड़ा फ़ैसला –पुलिस थाना हो या रैन बसेरा ,अस्पताल हो या मार्निंग वाक ,सेन्ट्रल पार्क हो या सिटी पार्क,वोकल फ़ोर लोकल को बढ़ावा देने के लिए नाई की दुकान पर भी सवार चुके हैं अपने बाल ,और ठेले पर गन्ने के जूस का और चाय की छड़ी पर ले चुके हैं लुत्फ़ कर सकते है बस टर्मिनल 200फुट ,वेस्ट वे हीरापुरा ,RUHS अस्पताल का भी अवलोकन ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ हैं ऐसीएस शिखर अग्रवाल, प्रिंसिपल सेक्रेटरी UDH T रविकांत ,JDC मंजू राजपाल, ऐसीएस मेडिकल शुभ्रा सिंह , ऐसीएस ट्रांसपोर्ट।