Ad 1
Ad 2
Ad 3

शहीदों के सम्मान में 26 जुलाई को रक्तदान शिविर का आयोजन

ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर

कारगिल में देश के लिए अपनी प्राण न्योछावर कर विजय दिलाने वाले वीर सपूतों की याद में 26 जुलाई को सुबह 9:30 बजे से ओल्ड पलासिया पर बड़वानी प्लाजा के सामने एमिनेंट हॉस्पिटल पर रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा और सचिव सुश्री वंदना शर्मा ने बताया शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही शहरवासी रक्तदान कर जरूरतमंद मरीजों की मदद भी कर सकते हैं। यह शिविर का आयोजन एमिनेंट हॉस्पिटल, मध्यप्रदेश थैलेसीमिया वेलफेयर सोसायटी ब्लड सेंटर और मानवता की पहचान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में होगा। शिविर में दिया गया ब्लड सैनिक, पुलिस और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को निधुलक दिया जाएगा।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.