आजादनगर में कर्बला के शहीदों को किया याद
ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर
ऑल द केजीएन फैंस ग्रुप के द्वारा आजादनगर में कर्बला के शहीदो की याद में जिक्रे हुसैन की महफ़िल, वाज़ और लंगर का आयोजन दस दिन तक अक़ीदत के साथ आयोजित किया गया। योमे आशूरा पर रोज़ा इफ्तार से पहले तमाम इंसानियत की भलाई, मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी गई। रिश्तेदारों व पुरखों के इसाले सवाब लिए भी फ़ातिहा पढ़कर दुआ मांगी गई। ऑल द केजीएन फैंस ग्रुप द्वारा जिक्रे हुसैन के तहत आज़ाद नगर स्थित हुसैनी चौक पर हुसैनी महफ़िल सूफी हज़रत वासिफ करीम चिश्ती बाबा साहब की सरपरस्ती में हुई। ग्रुप द्वारा रूह अफज़ा दूध कोल्ड्रिंक व तबर्रुक भी तक़सीम किया गया।। इस मौके पर मोहम्मद अनवर खान, अलीम खान, मोहम्मद अरशद खान, फहीम खान, रफ़ीक़ बबलू खान बैंक वाले सोहेल क़ुरैशी, रशीद खान आदि मौजूद थे। ग्रुप के प्रमुख अलीम खान ने बताया ग्रुप द्वारा हर महीने ख्वाजा साहब की छठी के अलावा सालभर विभिन्न आयोजन किये जाते हैं।