Ad 1
Ad 2
Ad 3

साध्वी तत्व लता श्री जी म.सा.आदि ठाणा चार का वर्षावास मंगल प्रवेश जय घोष के साथ हुआ।

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ

मेघनगर पुण्य सम्राट जयंतसेन सुरीश्वर महाराज साहब के दिव्या आशीष वर्तमान गच्छाधिपति नित्यसेन सुरीश्वर महाराज साहब के आशीर्वाद से चातुर्मास मंगल प्रवेश थांदला रोड रोटरी गार्डन के सामने से प्रातः 9:00 बजे साध्वी तत्व लता श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा चार का प्रारंभ हुआ था।

इस मौके पर भगवान व गुरुदेव के चित्र को बग्गी में लेकर बैठने का लाभ श्रीमति सुमन शैलेश कुमार भंडारी परिवार एवं श्रीमति सीमा कमलेश भंडारी परिवार ने लिया। भव्य जुलूस का नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मचार भाजपा जिला महामंत्री गौरव खंडेलवाल, नगर अध्यक्ष सचिन प्रजापत, भाजपा जिला मंत्री भूपेश भानपुरिया, नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती मेघा भानपुरिया व पार्षद श्रीमती राखी जैन द्वारा अक्षत की गहूली बनाकर स्वागत वंदन किया। सभी सदस्यों ने साध्वी भगवंत से आशीर्वाद लिया साथ ही नगर के जैन समाज के प्रत्येक घर में अक्षत से गहूली बनाकर वंदन किया भव्य जुलूस नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ श्री शांति सुमतिनाथ जैन मंदिर श्री गौडी जी पारसनाथ मंदिर एवं राजेंद्र सूरी ज्ञान मंदिर में साधु भगवंत के पावन सानिध्य में सकल श्री संघ ने दर्शन वंदन एवं चैत्यवंदन किया पश्चात जुलूस धर्म सभा प्रांगण पहुंचा साध्वी भगवंत के मंगलाचरण से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ संगीत के साथ गुरु वंदन विधि श्रीमती अर्चना कावडिया एवं श्रीमती शालू रांका ने किया।

स्वागत गीत की प्रस्तुति श्रीमती रुचिता कांवडिया, संगीता भंडारी, रेणु कावड़िया, ने किया बालिका परिषद द्वारा मंगल प्रवेश कुमारी अंशिका कावडिया, परि जैन, आरवी रांका, माही, रीति लोढ़ा, ने प्रस्तुति दी स्वागत भाषण प्रस्तुति त्रिस्तुति संघ अध्यक्ष शांतिलाल लोढ़ा ने देते हुए कहा कि हमारे संघ की एकता की मिसाल प्रत्येक कार्यक्रम में तन मन धन से एक जूटता से कार्यक्रम संपन्न कराने में सभी एक जूट है। संघ की सोच हमेशा सकारात्मक होती है कार्यक्रम में रतलाम नागदा मंदसौर पेटलावद थांदला पारा झाबुआ राणापुर भीनमाल मुंबई झालोद उज्जैन मनावर गोधरा जोबट कुक्षी राजगढ़ सहित अनेक संघों ने सहभागिता की कार्यक्रम में अतिथी एस, डी, एम, मुकेश सोनी रमेश धारीवाल, मुकेश जैन, बाबूलाल जैन (मामा) संजय मेहता अखिल भारतीय महिला परिषद की राष्ट्रीय सदस्य श्रीमती पुष्पा भंडारी, मध्य प्रदेश महिला परिषद अध्यक्ष सारिका कोलन, विनोद बाफना, आदि का माला श्रीफल तिलक प्रतिक चिन्ह से स्वागत शांतिलाल लोढ़ा, विमल जैन, विपिन मोदी, राजेश भंडारी, श्रीमती सुशीला लोढ़ा, सुनीता मुथा, सपना भंडारी, श्रीमती सोनाली मोदी, ने किया।

प्रथम गहुली का लाभ घेवरमल वेणीचंद भंडारी (भीनमाल) वासक्षेप पूजन का लाभ हीरालाल रविंद्र कुमार रांका, कामली ओढाने का लाभ सुरेश चंद्र पूरणमल जैन, कलश (कुंभ) स्थापना का लाभ श्रीमती स्नेहलता मनोहर लाल कावड़िया, चार माह अखंड दीपक का लाभ सुजानमल राहुल लोढ़ा परिवार ने लिया। धर्म सभा को मुख्य अतिथि रमेश धारीवाल ने संबोधित करते हुए कहा नगर का सौभाग्य है अनुशासन प्रिय धर्म आराधना में कठोर तपस्वी साध्वी भगवंत का चातुर्मास मिला है धर्म आराधना कर अपना जीवन धर्ममय बनाना है।

धर्म सभा को संबोधित करते हुए साध्वी तत्वलता श्री जी म.सा. ने कहा सागर को पार करना है तो नाव की आवश्यकता होगी, गुरु के बिना ज्ञान के प्राप्ति नहीं होगी आपने धर्म के चार प्रकार बताएं दान शील तप भाव। बरसात के तेज पानी से सड़क व नालियों का कचरा भर जाता है वैसे ही वर्षा काल में अपनी आत्मा में जमी राग द्वेष व कषाई के कचरे को हटाकर आत्मा को उज्जवल बनाना है। कार्यक्रम का सफल संचालन रजत कावड़िया व आभार राकेश लोढा ने व्यक्त किया।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.