Ad 1
Ad 2
Ad 3

इक़बाल अज्जु उपाध्यक्ष और अज़हर सहसचिव नियुक्त।

ताहिर कमाल सिद्दीकी – इंदौर

मोहर्रम में कर्बला मेले के लिए कमेटी गठित की गई। कर्बला कमेटी के अध्यक्ष फारूक राईन और कर्बला मेला कमेटी के अध्यक्ष बंटी अंसारी ने कार्यकारिणी घोषित की है। जिसमें कर्बला मेला के सुचारू संचालन के लिए कर्बला मेला कमेटी के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दौलतगंज के इक़बाल अज्जू को सौंपी गई। साथ ही अज़हर अंसारी को सहसचिव पद पर नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पर अनेक लोगों ने बधाई दी। दोनों पदाधिकारियों ने कर्बला कमेटी के अध्यक्ष फारूक राईन, सचिव बबलू खान, उपाध्यक्ष अमजद लाला, जिला वक़्फ़ कमेटी अध्यक्ष रेहान शेख, वरिष्ठ नेता महफूज़ पठान, कर्बला मेला कमेटी के अध्यक्ष बंटी अंसारी, सचिव मुदस्सिर क़ुरैशी का शुक्रिया अदा किया।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.