Ad 1
Ad 2
Ad 3

केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया एवं कलेक्टर द्वारा निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर शुभारंभ किया

रहीम शेरानी हिंदुस्तानी झाबुआ

  • शिविर में अधीक संख्या में पहुच कर जिले की जनता ने लाभ लिया

आम जन गर्भवती माताओ, कुपोषित बच्चो की स्वाथ्य सेवाओ को दृष्टिगत रखते हुये आयुक्त इंदौर दीपक सिंह के निर्देशानुसार केबिनेट मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया एवं कलेक्टर नेहा मीना के द्वारा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम (युआईटी) कालेज, गडवाडा/उमरी झाबुआ में निःशुल्क वृहद स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर एवं मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । केबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर नेहा मीना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया एवं शिविर में आए जिले के ग्रामीण अंचल से आए व्यक्तियों से चर्चा की एवं उनके स्वास्थ्य को जाना ।

शिविर में आयुष विभाग, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग तथा बृह्मकुमारीज द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसकी प्रशंसा की गई । शिविर में आयुष विभाग के विषय विशेषज्ञों द्वारा आयुर्वेदिक होम्योपैथी एवं युनानी पद्ति द्वारा उपचार किया गया। जिसमे चर्म रोग, वातव्याधि, बाल रोग स्त्री रोग, कुपोषण संबंधित रोग, गर्भवती महिलाओं के रोग, चर्म रोग, वातव्याधि, बाल रोग स्त्री रोग, से संबंधित रोगो का उपचार किया गया। इस दौरान मंत्री सुश्री भूरिया, कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए “एक पेड़ मां के नाम” लगाने हेतु पौधो का वितरण किया गया। इस शिविर में एमजीएम कॉलेज इंदौर, इन्डेक्स चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर, चोइथराम नेत्रालय इंदौर, आयुष महाविद्यालय इंदौर, इंदौर कैंसर फांउडेशन इंदौर, विशेष जुपीटर अस्पताल इंदौर, मेदांता अस्पताल इंदौर, चोईथराम अस्पताल इंदौर, केयर सीएचएल अस्पताल इंदौर, एलएनसीटी चिकित्सा महाविद्यायल इंदौर के ख्याति प्राप्त चिकित्सकों के द्वारा हडडी रोग, मेडिसीन, सर्जरी, हृदय रोग, दंत रोग, आर्गन ट्रांसप्लॉट, आयुर्वेद चिकित्सक, कैंसर रोग, मानिसक रोग, सांस/दमा रोग, पेट रोग, नेत्र रोग, शिशु रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञ, आईवीएफ, नाक कान गला, ऑडियो मेटरी एवं स्पीच थेरेपी, युरोलॉजी (मूत्र रोग संबंधी), फिजियोथेरेपी, प्लॉस्टिक सर्जरी, होम्योपेथिक चिकित्सक एवं आयुर्वेद हेतु परामर्श प्रदान किया गया। साथ ही सोनोग्राफी, ईसीजी, रक्त परीक्षण, एक्स-रे एवं अन्य जांचे की गई। रेफरल मरीजो को आयुष्मान भारत कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय एवं नीजी अस्पतालों (शासकीय मान्यता प्राप्त) अस्पतालों में निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई।

इस शिविर में आयुष्मान कार्ड एवं अभा आईडी भी बनाई गई। इस शिविरि में दिव्यांगजनो हेतु मेडिकल बोर्ड के द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र भी पात्रतानुसार जारी किए गए। प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन द्वारा केम्प स्थल पर रक्तदान भी किया गया। इस शिविर में बहुतायत संख्या में जिलें के ग्रामीण अंचल से आए व्यक्तियों द्वारा शिविर का लाभ लिया गया ।
शिविर में सामाजिक संस्था रोटरी मेघनगर एवं आरोग्य संगम का भी सहयोग रहा

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1