स्पॉटॉन इंग्लिश अकादमी द्वारा, शिक्षा प्राप्त कररही गृहणियों एव विद्यार्थियों का किया सत्कार।
जफर खान – अकोला
जीवन मे शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा शिक्षा ही मानव को मानवता सिखाती है। महिलाओं के जीवन में तो अत्यंत आवश्यक है। कहा जाता है एक महिला के शिक्षित होने से पूरा परिवार शिक्षित होजाता है। उक्त मत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथियों द्वारा व्यक्त किया गया। स्थानीय स्पॉटोन इंग्लिश अकादमी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में वे बोल रहे थे। उक्त कार्यक्रम में एड सुमित बजाज, डॉ मुजाहिद खान, डॉ मेहविश खान,पत्रकार जमीर जेके, स्पॉटन इंग्लिश अकादमी के इंजीनियर अवेस सिद्दीकी, इंजीनियर शोएब अली, प्रा नसिया सुल्ताना, महक अंजुम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्पॉटोन के विद्यार्थियों को सेटिफिकेट, ट्रॉफीज, मेडल्स वितरित किए गए साथ ही, स्पॉटन पर इंग्लिश सिख रही गृहणियों का भव्य सत्कार भी किया गया ताकि समाज मे हर उम्र की महिला शिक्षा के महत्व को जानकर शिक्षा हासिल करें।