Ad 1
Ad 2
Ad 3

राणापुर एवं रामा विकासखण्ड में स्वास्थ्य विभाग और महिला बाल विकास विभाग की समन्वय बैठक आयोजित

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी – झाबुआ

कलेक्टर नेहा मीना के मागर्दर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एस बघेल एवं अजय चौहान सहायक संचालक महिला बाल विकास विभाग के द्वारा स्वास्थ्य सेवाओ एवं गतिविधियों में सुधार एवं गति लाने हेतु विकास खण्ड रानापुर एवं रामा की बीएमओ, बीपीएम, बीसीएम, बीईई, स्वास्थ्य विभाग सेक्टर सुपरवाइजर, महिला बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास सुपरवाइजर, सीएचओ एवं आशा सहयोगिनी की बैठक आयोजित की गई। डॉ. बघेल के द्वारा समझाइस देते हुए निर्देशित किया गया कि सभी हितग्राही का प्रत्येक गर्भवती माता की ट्रेकिंग करके प्रथम त्रैमास में पंजीयन कराये एवं 4 एएनसी जांच अनिवार्य रूप से कराये ताकि गर्भवती महिला का सफलता पूर्वक प्रसव कराया जा सके, बच्चो का टीकाकरण समय से कराये, एसएनसीयू से डिस्चार्ज बच्चो का समय समय पर फॉलोअप कराये। प्रतिमाह 9 एवं 25 तारीख को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के दिन चिन्हाकित हाई रिस्क महिलाओ की जांच अनिवार्य रूप से कराये। सभी लक्ष्य दम्पति को परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत एलटीटी, एनएसव्ही, पीपीआईयूसीडी, अंतरा इंजेक्शन की सेवाएं प्रदान की जाये। परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतगर्त दिए जाने वाले अस्थाई साधन कंडोम, ओरल पिल्स आदि वितरण कर एफपीएलएमआईएस एप्प पर इन्ट्री अनिवार्य रूप से करे। कुष्ठ एवं टीबी कार्यक्रम अंतर्गत मरीजो का चिन्हाकन करके उपचार प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। अपने अपने गांव के 30 वर्ष से अधिक सभी महिला पुरूष की एनसीडी स्क्रीनिंग करवाकर बीपी एवं मधुमेह के मरीजो को उपचार एवं फॉलोअप सुनिश्चित करे। आभा आईडी, आयुष्मान कार्ड, इंस्टीट्यूशनल डिलीवरी 100 प्रतिशत, कुपोषण को दूर करना, दस्तक अभियान की प्रगति सभी इंडीकेटर की विस्तृत रूप से बताया या एवं किस प्रकार से महिला बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग सभी घर घर में दस्तक अभियान के तहत सभी प्रकार की सेवाएं देने हेतु निर्देशित किया गया।


स्वास्थ्य विभाग से डीआईओ पुरन सिंह, डीपीएम राजाराम खन्ना , एम एंड ई प्रणय टेंभरे, सीपीएचसी कैलाश चरपोटा, वीसीसीएम रविन्द्र विश्वकर्मा, यूनिसेफ से डॉ. यादवेंद्र भदौरिया, एम्स से शिवेश दुबे उपस्थित थे।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

Get In Touch

National Apartment Akot File Akola Maharashtra - 444001

(+91) 94275 90781

info@thecurrentscenario.in

Follow Us
Our Team

English News Paper

Join Our News
Our Partners
Partner 1