Ad 1
Ad 2
Ad 3

अषाढ़ी बाढ़ राहत शिविर पर बाढ़ पीड़ितों को बांटी राहत किटे, चेहरे खिले

एस.पी. तिवारी – लखीमपुर-खीरी

उपजिलाधिकारी, तहसीलदार समेत पंचायत सचिव अहमद हसन ने अषाढ़ी राहत चौकी पर प्रभावितों को बांटी राहत किट

राहत बचाव में जुटा जिला प्रशासन, अषाढ़ी बाढ़ राहत चौकी पर पीड़ितों को बांटी राहत किट । जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी गोला, तहसीलदार समेत पंचायत सचिव अहमद हसन ने बिजुआ क्षेत्र के अन्तर्गत बाढ़ राहत चौकी अषाढ़ी पर बाढ़ ग्रस्त लोगों को राहट किट बांटी व क्षेत्र का भ्रमण कर जायजा लिया। जानकारी मुताबिक ब्लाक बिजुआ क्षेत्र की अषाढ़ी बाढ़ राहत शिविर पर उपजिलाधिकारी गोला के नेतृत्व में तहसीलदार व पंचायत सचिव अहमद हसन ने प्रभावित परिवारों से उनका दुख दर्द जानते हुए खाद्यान्न किट वितरण किया हर राशन सामग्री किट में लाई ( धान की ) 05 किग्रा, भूना चना 02 किग्रा, गुण (प्लास्टिक पैक में) 01 किग्रा, बिस्कुट 10 पैकेट (50 ग्राम प्रति पैकेट ), मचिस 01 पैकेट (06 पीस प्रति पैकेट ),मोमबत्ती मोटी 50 ग्राम प्रति पैकेट 01 पैकेट, नहाने के साबुन 02, जरीकेन 01 (20 लीटर), तिरपाल 01, आटा और चावल 10-10 किग्रा, अरहर दाल 02 कि०ग्रा०, आलू 10 किग्रा, हल्दी 200 ग्राम, मिर्च 100 ग्राम, सब्जी मसाला 200 ग्राम, सरसों का तेल एक लीटर, नमक आयोडाइज्ड एक किग्रा दी जा रही है।

बाढ़ राहत किटों को पीड़ितों में वितरित करते हुए उप जिलाधिकारी गोला ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की हर सम्भव मदद के लिए जिला प्रशासन तैयार है उन्होने कहा कि गांवों में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए ग्रामवासी खान-पान में विशेष सफाई रखें,जिससे बीमारियां उत्पन्न न हो पाएं।उन्होंने गांव में शुद्ध पेय जल,अस्थाई शौचालय एवं प्रकाश की अच्छी से अच्छी व्यवस्था होने की बात कही।इस दौरान उपजिलाधिकारी,तहसीलदार,पंचायत सचिव अहमद हसन, गणमान्य समेत राजस्व एवं हेल्थ टीम मौजूद रही।

3 Comments

Image

Leave a comment

Advertisement

© Tcs24News. All Rights Reserved.